वेस्टइंडीज को एक रन से हराकर श्रीलंका फाइनल में

सलामी बल्लेबाज एविन लुईस के तूफानी शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में आज यहां श्रीलंका के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में एक रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

बुलावायो। सलामी बल्लेबाज एविन लुईस के तूफानी शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में आज यहां श्रीलंका के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में एक रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने इस जीत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। श्रीलंका के 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम लुईस (148) के करियर के पहले शतक के बावजूद नौ विकेट पर 329 रन ही बना सकी। लुईस ने 122 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और चार छक्के मारे। कप्तान जेसन होल्डर ने 46 गेंद में नाबाद 45 रन बनाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। नुवान प्रदीप के अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी लेकिन सुलेमान बेन (11) के छक्के के बावजूद टीम आठ रन ही बना सकी। इससे पहले श्रीलंका के निरोसन डिकवेला और कुसाल मेंडिस दोनों ही अपने पहले शतक से केवल छह रन से चूके गये लेकिन उनकी बड़ी अर्धशतकीय पारियों की मदद टीम ने सात विकेट पर 330 रन बनाये। 

श्रीलंका ने कुसाल परेरा (सात) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिसके बाद डिकवेला ने डिसिल्वा के साथ दूसरे विकेट के लिये 105 अैर मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिये 107 रन की दो शतकीय साझेदारियां निभायी। डिकवेला को वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज कप्तान जैसन होल्डर (57 रन देकर तीन विकेट) ने पगबाधा आउट किया। उनकी 106 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल है। मेंडिस ने अधिक तेजी से रन बनाये तथा एश्ले नर्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले 73 गेंदों का सामना करके सात चौके और पांच छक्के जड़े। कप्तान उपुल थरंगा (26) और सचित पतिराना (नाबाद 24) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़