क्वालीफायर से पहले लय में होगी वेस्टइंडीज टीम: स्टुअर्ट लॉ

West Indies Coach Stuart Law Hoping to Build Momentum Ahead of Qualifiers
[email protected] । Sep 23 2017 4:21PM

वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा एक दिवसीय श्रृंखला के बचे हुये तीन मौचों में उन्हें अगले साल होने वाले विश्व कप क्वालीफायर के लिये एक स्थिर टीम बनाने में मदद मिलेगी।

नॉटिंघम। वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा एक दिवसीय श्रृंखला के बचे हुये तीन मौचों में उन्हें अगले साल होने वाले विश्व कप क्वालीफायर के लिये एक स्थिर टीम बनाने में मदद मिलेगी। वेस्टइंडीड ओल्ड ट्रैफर्ड में श्रृंखला के पहले मैच को हार कर स्वत: क्वालीफाई करने वाली शीर्ष आठ टीमों में जगह नहीं बना पायी। इंग्लैंड में 2019 में होने वाली विश्व कप में जगह बनाने के लिये दो बार के विश्व चैम्पियन वेस्टडंडीज को जिंबाब्वे में जनवरी 2018 में होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से गुजरना होगा। 

विश्व कप क्वालीफायर से पहले वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड दौरे पर भी तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। लॉ ने कहा, ''हमारी योजना अगले साल जिम्बाबवे एक स्थिर टीम के साथ जाने की है। ऐसी टीम जहां सब को अपनी भूमिका और उन्हें क्या हासिल करना है यह पता हो। क्वालीफायर से पहले न्यूजीलैंड दौरे पर हम ऐसी ही टीम के साथ जाना चाहेंगे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़