Western and Southern Open: अमेरिका में 2021 के बाद पहला मैच हारे जोकोविच

Novak Djokovic
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

जोकोविच कोरोना टीकाकरण नहीं कराने की वजह से अमेरिका में पिछले दो साल में कई टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। विम्बलडन फाइनल में कार्लोस अल्काराज से हारने के बाद जोकोविच का यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच था।

मेसन। तेईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच अमेरिका में 2021 के बाद पहला मैच हारे जब उन्हें वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में युगल मैच में पराजय का सामना करना पड़ा। जोकोविच और निकोला काचिच को जैमी मूरे और माइकल वीनस ने 6 . 4, 6 . 2 से हराया। जोकोविच कोरोना टीकाकरण नहीं कराने की वजह से अमेरिका में पिछले दो साल में कई टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। विम्बलडन फाइनल में कार्लोस अल्काराज से हारने के बाद जोकोविच का यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच था।

इसे भी पढ़ें: India के महान फुटबॉलर मोहम्मद हबीब का निधन, हैदराबाद में अंतिम सांस

एकल में उनका सामना अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना से होगा। महिला वर्ग में पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन स्लोएने स्टीफेंस ने गत चैम्पियन कैरोलिन गार्सिया को 4 . 6, 6 . 4, 6 . 4 से हराकर पहली बार तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंस जबाउर ने अन्हेलिना कालिनिना को 6 . 3, 6 . 7, 7 . 6 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़