दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे: निकोलाइ

पहले मैच में रूस से हारने के बाद भारत को ब्रिक्स अंडर 17 फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
बम्बोलिम। पहले मैच में रूस से हारने के बाद भारत को ब्रिक्स अंडर 17 फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारत ने रूस के खिलाफ शुरूआती गोल जल्दी गंवा दिया लेकिन दूसरे हाफ में उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा हालांकि भारतीय टीम बराबरी का गोल नहीं दाग सकी।
भारत के कोच निकोलाइ एडम्स ने कहा, ''रूस उन टीमों में से है जो भारत में अगले साल होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर सकती है। हमने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें कड़ी टक्कर दी। हमें गोल स्कोर करने पर मेहनत करनी होगी और कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।''
अन्य न्यूज़












