क्या पोंटिंग को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बड़ी भूमिका मिलेगी

[email protected] । Nov 19 2016 6:02PM

रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया क्रिकेट में बड़ी भूमिका की दावेदारी में चल रहे हैं, कुछ ऐसी ही बातें इंडियन प्रीमियर लीग टीम मुंबई इंडियंस द्वारा महेला जयवर्धने को अपना नया कोच नियुक्त करने के बाद चल रही हैं।

नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया क्रिकेट में बड़ी भूमिका की दावेदारी में चल रहे हैं, कुछ ऐसी ही बातें इंडियन प्रीमियर लीग टीम मुंबई इंडियंस द्वारा महेला जयवर्धने को अपना नया कोच नियुक्त करने के बाद चल रही हैं। आस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान में दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका से कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा और इसी ने उनके ढांचे में आमूलचूल बदलाव की बातें शुरू कर दीं। मुख्य चयनकर्ता रोडनी मार्श ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल को अंतरिम चयनकर्ता नियुक्त किया गया जबकि ट्रेवर होन्स को मार्श की जगह चेयरमैन बना दिया गया। 

बल्कि पूर्व साथी डेमियन मार्टिन ने तो उन अटकलों को हवा दे दी कि पोंटिंग की विशेषज्ञता का इस्तेमाल आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इस खराब दौर में किया जा सकता है। मार्टिन ने पोंटिंग के बारे में ट्वीट किया, ‘‘आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटरों में से एक अब आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का कोच नहीं है। क्या कोई बड़ी घोषणा होने वाली है। ’’पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस के साथ पिछले दो वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें टीम 2015 सत्र में चैम्पियन रही थी। पूर्व महान खिलाड़ियों के लिये टी20 फ्रेंचाइजी टीम की कोचिंग या मेंटर करना बहुत अच्छी कैरियर पसंद समझी जा रही है क्योंकि इसमें उन्हें कम समय में काफी वित्तीय लाभ मिल जाते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़