अंकिता रैना विम्बलडन क्वालीफायर के पहले दौर में जीतीं

Wimbledon qualifiers: Ankita Raina wins opening round
[email protected] । Jun 27 2018 8:41AM

अंकिता रैना ने विंबलडन क्वालीफायर के पहले दौर में लंदन में स्थानीय खिलाड़ी माइया लुम्सडेन के खिलाफ सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज की। दुनिया की 205 वें नंबर की खिलाड़ी अंकिता ने वाइल्ड कार्ड धारक खिलाड़ी को 6-2, 6-1 से हराया।

नयी दिल्ली। अंकिता रैना ने विंबलडन क्वालीफायर के पहले दौर में लंदन में स्थानीय खिलाड़ी माइया लुम्सडेन के खिलाफ सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज की। दुनिया की 205 वें नंबर की खिलाड़ी अंकिता ने वाइल्ड कार्ड धारक खिलाड़ी को 6-2, 6-1 से हराया। अगले दौर में अंकिता का सामना रूस की वितालिया दियाचेंको से होगा जो दुनिया की 134 वें नंबर की खिलाड़ी हैं। अंकिता को मुख्य ड्रा में जगह बनाने के लिए दो और मैच जीतने होंगे।

पुरुष युगल के पहले क्वालीफाइंग राउंड में विष्णु वर्धन और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी ने सर्जियो गाल्डोस और गेराल्ड मेल्जर को 6-3 6-4 से हराया। जीवन नेदुनचेझियान भी युगल के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने अमेरिका के आस्टिन क्राइसेक के साथ मिलकर मार्कस विलिस और एडन मैकहयू की ब्रिटेन की चौथी वरीय जोड़ी को 7-6(3) 6-3 से हराया। पुरुष युगल खिलाड़ियों को मुख्य ड्रा में जगह बनाने के लिए एक और जीत दर्ज करनी होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़