महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर त्रिपुरा लौटी
अगरतला। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर घर लौटीं और उनके स्वागत के लिये हजारों प्रशंसक अगरतला हवाई अड्डे पर मौजूद थे। दीपा और उनके कोच बिश्वेश्वर नंदी सुबह दिल्ली से यहां पहुंचे। राज्य के खेलों के निदेशक दुलाल दास और त्रिपुरा खेल परिषद के सचिव दिलीप चक्रवर्ती ने उनका अगरतला हवाई अड्डे पर स्वागत किया। रियो डि जनेरियो में व्यस्त कार्यक्रम और लंबी यात्रा के बाद दीपा एक हफ्ते के लिये अपने माता-पिता के साथ रहेंगी।
दीपा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अब मैं खुद को ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिये तैयार करूंगी और देश के लिये पदक लाने का भरसक प्रयत्न करूंगी। मैं यहां एक हफ्ते के लिये अपने माता पिता के साथ रहने आयी हूं ताकि मैं अपनी मां के हाथ का बना खाना खा सकूं। ’’वह काफी खुश दिख रही थी, उन्होंने कहा कि पूरे देश से उन्हें काफी सहयोग मिला है और उनके कोच का योगदान बेजोड़ है।
अन्य न्यूज़