विश्व कप क्वालीफायर में हारे चीन, दक्षिण कोरिया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 12, 2016 1:05PM
विश्व कप 2018 के लिये क्वालीफाई करने की चीनी फुटबाल टीम की उम्मीदों को करारा झटका लगा जब उजबेकिस्तान ने उसे ग्रुप ए के मुकाबले में हरा दिया। चीन को ताशकंद में हुए मैच में 2–0 से पराजय झेलनी पड़ी।
दोहा। विश्व कप 2018 के लिये क्वालीफाई करने की चीनी फुटबाल टीम की उम्मीदों को करारा झटका लगा जब उजबेकिस्तान ने उसे ग्रुप ए के मुकाबले में हरा दिया। चीन को ताशकंद में हुए मैच में 2–0 से पराजय झेलनी पड़ी। अब चीन सिर्फ एक अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे है। उजबेकिस्तान चार मैचों में नौ अंक लेकर शीर्ष पर था लेकिन बाद में ईरान ने उसे दूसरे स्थान पर धकेल दिया।
ईरान ने दक्षिण कोरिया को हराया ओर अब उसके 10 अंक हैं। कोरिया का सामना अब उजबेकिस्तान से होगा। वहीं कतर ने सीरिया को 1–0 से मात दी। आस्ट्रेलिया ने ग्रुप बी में जापान से 1–1 से ड्रा खेला। सऊदी अरब ने संयुक्त अरब अमीरात को 3–0 से हराया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़