ओलंपिक से पहले खुद को परखने के अहम मौके हैं विश्व कप: हीना

World Cups are important check points on way to Olympics: Heena Sidhu
[email protected] । May 23 2018 9:12AM

हीना सिद्धू राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए शुरू हो रहे साल के अंतिम विश्व कप की तैयारी कर रही हैं और भारत की इस स्टार पिस्टल निशानेबाज ने कहा कि ओलंपिक से पहले आईएसएसएफ विश्व कप खुद को परखने के महत्वपूर्ण मौके हैं।

म्यूनिख। हीना सिद्धू राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए शुरू हो रहे साल के अंतिम विश्व कप की तैयारी कर रही हैं और भारत की इस स्टार पिस्टल निशानेबाज ने कहा कि ओलंपिक से पहले आईएसएसएफ विश्व कप खुद को परखने के महत्वपूर्ण मौके हैं। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हीना को सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले लगातार अच्छा स्कोर बनाने और अपने कौशल को परखने की उम्मीद है। यह प्रतियोगिता 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिए पहला कोटा टूर्नामेंट भी होगा। हीना ने कहा, ‘‘सितंबर में विश्व चैंपियनशिप के साथ शुरू हो रहे पहले ओलंपिक क्वालीफायर से पूर्व म्यूनिख में होने वाला विश्व कप यह परखने के लिए काफी महत्वपूर्ण है कि मैं कहां खड़ी हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें दो ओलंपिक की प्रक्रिया से गुजरने का अनुभव है और हम इसका इस्तेमाल अपनी तैयारी में सुधार करके कर रहे हैं। ओलंपिक के सफर के दौरान खुद को परखने के लिए राष्ट्रमंडल खेले, ये विश्व कप काफी महत्वपूर्ण होंगे। ये प्रतियोगिताएं हमारे प्रशिक्षण के असर को दिखाएंगी और इसके नतीजों के आधार पर हम अपनी में संशोधन कर सकते हैं।’’ राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व कप फाइनल की स्वर्ण पदक विजेता हीना जर्मनी के शहर में तीन स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी जिसमें 10 मीटर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल और मिश्रित टीम स्पर्धा (10 मीटर) शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़