विश्व में पांचवीं रैंकिंग की खिलाड़ी सोफिया केनिन कोविड के कारण यूएस ओपन से बाहर

 Sofia Kenin

विश्व में पांचवीं रैंकिंग की खिलाड़ी सोफिया केनिन यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गयी हैं क्योंकि हाल में उन्हें कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था। केनिन ने बुधवार को यह घोषणा की और इसे निराशाजनक करार दिया।

न्यूयॉर्क। विश्व में पांचवीं रैंकिंग की खिलाड़ी सोफिया केनिन यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गयी हैं क्योंकि हाल में उन्हें कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था। केनिन ने बुधवार को यह घोषणा की और इसे निराशाजनक करार दिया। अमेरिका की इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 2020 में आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था और वह पिछले साल फ्रेंच ओपन में उप विजेता रही थी।

इसे भी पढ़ें: काबुल एयरपोर्ट पर बड़े आतंकी हमले का खतरा, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को चेताया

यूएस ओपन में वह अभी तक कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पायी। केनिन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘सौभाग्य से मेरा टीकाकरण हो रखा था और लक्षण मामूली है लेकिन मेरा परीक्षण पॉजिटिव आया है और इसलिए मैं अगले सप्ताह यूएस ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगी। ’’ इस साल का आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़