जिम्बाब्वे त्रिकोणीय श्रृंखला में दांव पर टी20 में नंबर एक की रैंकिंग

World T20 number one spot on line in Zimbabwe tri-series
[email protected] । Jun 30 2018 5:17PM

ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें रविवार से शुरू हो रही टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में जब भिड़ेंगी तब खिताब के साथ साथ उनके बीच टी20 में रैंकिंग शीर्ष पर पहुंचने की भी होड़ लगी होगी।

हरारे। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें रविवार से शुरू हो रही टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में जब भिड़ेंगी तब खिताब के साथ साथ उनके बीच टी20 में रैंकिंग शीर्ष पर पहुंचने की भी होड़ लगी होगी। पाकिस्तान इस श्रृंखला में नंबर एक रैंकिंग के साथ पहुंचा है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर इंग्लैड दौरे की अपनी शर्मनाक प्रदर्शन को पीछे छोड़कर यहां अच्छा प्रदर्शन करती है तो रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच सकती है। इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय में 0-5 और टी20 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। दौरे पर हुए एकमात्र टी20 में हार के कारण ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। जिम्बाब्वे पहुंचने से पहले टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जतायी कि टीम के प्रदर्शन में सुधार होगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद की किरण दिख रही है।’’ ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की चुनौती के अलावा टीम की अपनी परेशानियों से भी पार पाना होगा। गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में दोषी पाये गये स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर निलंबन के कारण टीम से बाहर हैं जबकि मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मार्श चोट से उबर रहे है। पाकिस्तान की टीम इस प्रारूप में शानदार फार्म है। इस साल टीम ने आठ में से सात मैच जीते हैं। इस लय को जारी रखने के लिए पाकिस्तान ने यहां मजबूत टीम भेजी है। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी टीम में शामिल किया है। स्पिनरों के लिए मददगार हालात में 19 साल के लेग स्पिनर शादाब खान की भूमिका अहम होगी। जिम्बाब्वे की हालांकि अपनी समस्याएं है बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच वेतन विवाद के कारण कई सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं हैं। युवा बल्लेबाज तारीसाई मुसाकंद के टीम का नया कप्तान बनने की संभावना है। नये कोच लालचंद राजपूत के लिये युवा खिलाड़ियों की टीम बनाने की चुनौती होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं केवल उन खिलाड़ियों को देखता हूं जो उपलब्ध हैं और हमने उसमें से सर्वश्रेष्ठ 15 से 17 खिलाड़ी चुने हैं।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़