पहलवान रवि अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में

wrestler-ravi-kumar-enters-in-final-of-u-23-world-championship
[email protected] । Nov 17 2018 4:42PM

भारतीय पहलवान रवि कुमार ने शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के जाहोनगिरमिर्जा तुरोबोव को हराकर अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल के फाइनल में प्रवेश किया।

नयी दिल्ली। भारतीय पहलवान रवि कुमार ने शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के जाहोनगिरमिर्जा तुरोबोव को हराकर अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल के फाइनल में प्रवेश किया। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय पहलवान ने सेमीफाइनल में तुरोबोव को 10-8 से हराया और वह शनिवार को होने वाले फाइनल में जापान के तोशिहिरो हासेगावा से भिड़ेंगे।

तोशिहिरो ने एक अन्य सेमीफाइनल में चीन के वनहाओ जोउ को 5-2 से हराया।रवि ने क्वार्टर फाइनल में उक्रेन के तरास मार्कोविच को 12-4 से पराजित किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़