कैसिलास से नहीं मिलने से निराश भारत का युवा फुटबॉलर

Young footballer angry with not meeting with Kaisilas
सूर्या वारिकुटी छठे गाजप्रोम फुटबाल मैत्री अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेकर बेहद खुश हैं लेकिन उन्हें निराशा है कि वह स्पेन के विश्व कप विजेता गोलकीपर इकेर कैसिलास से नहीं मिल पाये।

नयी दिल्ली। सूर्या वारिकुटी छठे गाजप्रोम फुटबाल मैत्री अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेकर बेहद खुश हैं लेकिन उन्हें निराशा है कि वह स्पेन के विश्व कप विजेता गोलकीपर इकेर कैसिलास से नहीं मिल पाये। इस प्रतियोगिता में इस बार 211 देशों के 1500 बच्चे भाग ले रहे हैं और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने सूर्या को देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये चुना है। कैसिलास इस साल बच्चों से मिलने के लिये आये और उन्होंने उत्साहजनक बातें भी की।

सूर्या ने मास्को से लौटने के बाद कहा, ‘इकेर कैसिलास आये थे लेकिन मैं उनके पास नहीं जा पाया क्योंकि बहुत सारे बच्चे और सुरक्षाकर्मी भी थे। अगर मैं उनसे मिलता तो उनके करियर के बारे में पूछता और जानना चाहता कि यहां तक पहुंचने के लिये उन्होंने क्या खास किया। मैं उनका आटोग्राफ भी लेता।’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़