युकी भांबरी फ्रेंच ओपन से बाहर, रोहन बोपन्ना दूसरे दौर में

Yuki Bhambri crashes out of French Open, Rohan Bopanna advances to second round
[email protected] । May 30 2018 1:25PM

भारत के युकी भांबरी फ्रेंच ओपन के पुरूष एकल में पहले दौर में ही बेल्जियम के रूबेन बेमेलमैन्स से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गये लेकिन रोहन बोपन्ना ने पुरूष युगल में दूसरे दौर में जगह बनायी।

पेरिस। भारत के युकी भांबरी फ्रेंच ओपन के पुरूष एकल में पहले दौर में ही बेल्जियम के रूबेन बेमेलमैन्स से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गये लेकिन रोहन बोपन्ना ने पुरूष युगल में दूसरे दौर में जगह बनायी। विश्व में 93 वें नंबर के खिलाड़ी युकी को 100 वें नंबर के खिलाड़ी के हाथों 4-6, 4-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। युकी और बेमेलमैन्स के बीच यह दूसरा मुकाबला था। इससे पहले एटीपी दिल्ली ओपन 2015 में युकी ने जीत दर्ज की थी। प्रजनेश गुणेश्वरन ने ‘लकी लूजर’ के तौर पर मुख्य ड्रा में जगह बनायी थी लेकिन वह इसमें भाग नहीं ले पाये क्योंकि उन्होंने अंतिम क्वालीफाईंग दौर में हार के बाद इटली में चैलेंजर प्रतियोगिता में भागीदारी की पुष्टि कर दी थी और वे पेरिस से रवाना हो गये थे।  

मुख्य ड्रा खेलने के लिये खिलाड़ी का हस्ताक्षर करने के लिये स्थल पर होना जरूरी है और इस बीच उसकी किसी अन्य प्रतियोगिता में खेलने की वचनबद्धता नहीं होनी चाहिए। पिछले साल कनाडा की गैब्रियला डाब्रोवस्की के साथ मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाले बोपन्ना ने फ्रांस के अपने साथी एडुआर्ड रोजर वेसलिन के साथ मिलकर पुरूष युगल में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। बोपन्ना और रोजर वेसलिन की 13 वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले दौर में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज और फ्रांसेसे टिफो को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़