जिम्बाब्वे के 326 रन, वेस्टइंडीज की सतर्क शुरूआत

Zimbabwe''s 326 runs, West Indies start cautious
[email protected] । Oct 31 2017 12:38PM

जिम्बाब्वे के लेग स्पिनर ग्रीम क्रेमर ने दूसरे दिन के अंतिम क्षणों में विकेट लेकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज की पहले विकेट के लिये बेहद धीमी साझेदारी का अंत किया।

बुलावायो। जिम्बाब्वे के लेग स्पिनर ग्रीम क्रेमर ने दूसरे दिन के अंतिम क्षणों में विकेट लेकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज की पहले विकेट के लिये बेहद धीमी साझेदारी का अंत किया। क्रेग ब्रेथवेट (32) और कीरेन पावेल (नाबाद 43) ने लगभग 47 ओवरों में 76 रन की साझेदारी की और इस तरह से जिम्बाब्वे के पहली पारी के 326 रन के जवाब में वेस्टइंडीज को ठोस शुरूआत दी। क्रेमर ने आखिर में ब्रेथवेट को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। 

वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 78 रन बनाये हैं। इससे पहले सुबह का सत्र जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों हैमिल्टन मास्कादजा और सिकंदरा रजा के नाम रहा। मास्कादजा ने 101 रन से आगे खेलते हुए 147 रन बनाये जबकि रजा ने 80 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 90 रन जोड़े। वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने 44 रन देकर तीन विकेट लिये। शैनोन गैब्रियल और देवेंद्र बिशू को दो–दो विकेट मिले।

All the updates here:

अन्य न्यूज़