Apple की यूजर्स को चेतावनी, iPhone चार्जिंग के समय उसके पास बिल्कुल ना सोएं

apple company warns users not to sleep next
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 24 2023 8:26PM

कई स्टडी भी सामने आ चुकी हैं जो कहती हैं कि चार्जिंग होते समय फोन के पास सोना खतरनाक हो सकता है।

Apple कंपनी ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि, चार्जिंग के समय फोन के पास सोना खतरे से खाली  नहीं है। इस बारे में कई स्टडी भी सामने आ चुकी हैं जो कहती हैं कि चार्जिंग होते समय फोन के पास सोना खतरनाक हो सकता है। साथ ही कहा गया है कि ये हादसे का कारण बन सकता है और साथ ही स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकता है। 

iPhone बनाने वाली एप्पल ने साफतौर पर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यूजर्स को फोन चार्ज होते समय उसके पास नहीं सोना चाहिए। इसमें खासकर उन लोगों के लिए चेतावनी दी गई है। जिनको फोन चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करने या ऐसी ही हालत में उसके पास सो जाने की आदत है। ये चेतावनी एप्पल के ऑनलाइन यूजर गाइड में दी गई है। इसमें कहा गया है कि iPhone को केवल ऐसे वातावरण में चार्ज करना चाहिए। जिसमें हवा आने जाने की सुविधा हो, और फोन के नीचे कोई फ्लैट सरफेस हो। इसका मतलब है कि, अगर फोन को किसी कंबल, चादर या अन्य किसी ऐसी चीज या शरीर पर रखकर चार्ज नहीं करना चाहिए। 

साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि, चार्जिंग के समय आईफोन गर्मी पैदा करता है। अगर इस गर्मी को निकलने की जगह नहीं मिलती है तो इससे जलने या आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है। साथ ही कहा गया है कि तकिए के नीचे रखकर फोन चार्ज करना सबसे हानिकारक हो सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़