Apple iPad Pro, iPad Air, Magic Keyboard से लेकर Apple Pencil के मई में लॉन्च होने की संभावना

Apple iPad Pro iPad Air Magic
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 8 2024 7:52PM

एप्पल कथित तौर पर जल्द ही नए iPad मॉडल को लेकर आ सकता है। अपडेटेड iPad Air और iPad Pro डिवाइसेज को लेकर कई महीनों से अफवाहें आ रही हैं। अब एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि नए डिवाइसेज के लिए मई 2024 की शुरुआत तक इंतजार करना पड़ेगा। यहां हम आपको Apple iPad Pro और iPad Air के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

 Apple कथित तौर पर जल्द ही नए iPad मॉडल को लेकर आ सकता है। अपडेटेड iPad Air और iPad Pro डिवाइसेज को लेकर कई महीनों से अफवाहें आ रही हैं। अब एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि नए डिवाइसेज के लिए मई 2024 की शुरुआत तक इंतजार करना पड़ेगा। यहां हम आपको Apple iPad Pro और iPad Air के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। 

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपने पावर ऑन न्यूजलेटर में सुझाव दिया। गुरमन के अनुसार, नए आईपैड 6 मई के हफ्ते में लॉन्च होगा, जिससे ये उम्मीद की जा सकती है कि एक महीने बाद ये लॉन्च होगा। लीक से पता चला है कि नया iPad Pro और iPad Air लॉन्च होने के साथ-साथ Magic Keyboard और Apple Pencil भी आ सकती है। 

गुरमन ने पहले iPad Pro में आने वाले कई बदलावों की जानकारी दी है, जिसमें पावरफुल एम3 चिप्स, मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग और 11 इंच और 13 इंच दोनों साइज में OLED डिस्प्ले शामिल हैं। OLED टेक्नोलॉजी के साथ प्रो मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा गुरमन का ये भी सुझाव दिया है कि Apple मानक आईपैड और आईपैड मिनी के अपडेट पर कड़ी मेहनत कर रहा है। हालांकि, इस साल के आखिर में इन्हें नहीं देख पाएंगे। 

गुरमन के अनुसार,  iPad का मॉडल, 2022 के 10वें जनरेशन मॉडल की तुलना में किफायती हो सकता है। इस बीच iPad Mini में पुराने फॉर्म और फीचर्स के साथ अपग्रेड प्रोसेसर मिल सकता है। मई की शुरुआत में लॉन्च की संभावना देखते हुए Apple आधिकारिक घोषणा कर सकता है। फिलहाल, ऐप्पल ने पुष्टि की है कि WWDC 2024 वर्चुअल तौर पर 10 से 14 जून तक आयोजित किया जाएगा। उम्मीद है कि Apple iOS 18 में AI फीचर्स और नए M3 चिप्स वाले नए Mac प्रोडक्ट के साथ AI में खुलके आगे बढ़ाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़