इन दो तरीकों से जान सकते हैं प्रदूषण का लेवल, शहर ही नहीं कमरे का AQI कर सकते हैं चेक

level of pollution
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 4 2023 7:38PM

दिल्ली में प्रदूषण का लेवल खरतनाक रू ले चुका है। दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है। पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में धूंध छाई हुई है। कई जगहों पर AQI का स्तर 700 से पार पहुंच गया है। ऐसे में घरों से निकलना तो दूभर हो ही गया है।

इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण का लेवल खरतनाक रू ले चुका है। दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है। पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में धूंध छाई हुई है। कई जगहों पर AQI का स्तर 700 से पार पहुंच गया है। ऐसे में घरों से निकलना तो दूभर हो ही गया है बल्कि घर में भी लोगों  को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब आप भी अपने घर और क्षेत्र का AQI आसानी से पता लगा सकते हैं। 

इसके लिए आपको अपने फोन का इस्तेमाल करना है। आप चाहें तो गूगल पर अपने पूरे इलाके का AQI सर्च करके चेक कर सकते हैं या फिर किसी AQI चेकर ऐप्स की मदद ले सकते हैं, लेकिन इनकी मदद से आप अपने घर का AQI पता नहीं लगा सकते हैं। 

अपने घर या कमरे का AQI चेक करने के लिए आपको दूसरे प्रोडक्ट्स का सहारा लेना होगा। वो भी आप इसके लिए दो तरीके आजमा सकती हैं। पहले तो आप AQI चेक करने वाला कोई डिवाइस खरीद लें, या फिर दूसरा तरीका ये कि आप एयर प्यूरीफायर से इसका पता लगा सकते हैं। 

 

AQI चेक करने के लिए कोई डिवाइस  

अगर आप AQI चेक करने के लिए कोई डिवाइस लेते हैं तो उसके लिए आपको कम से कम 5 से 6 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। इस पर आपको PM2.5 पार्टिकल्स के साथ टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी की जानकारी मिलती है। इन डिवाइस को आपको अपने फोन में कनेक्ट करके कमरे में रखना होगा। फिर ये डिवाइस ऐप के जरिए आपको कई जानकारियां देगा। इनका इस्तेमाल आप अपने घर और वर्क प्लेस दोनों जगहों पर कर सकते हैं। 


 एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं

जबकि लगभग इसी बजट में आपको एयर प्यूरीफायर भी मिल जाएगा। 7 से 8 हजार रुपये की शुरुआत कीमत पर कई ब्रॉड्स के एयर प्यूरीफायर आते हैं। अगर आप थोड़ा प्रीमियर एयर प्यूरीफायर चाहते हैं तो Philips, Dyson जैसे ब्रांड्स को ट्राई कर सकते हैं। 

इन एयर प्यूरीफायर के साथ आपको साफ हवा तो मिलेगी ही, साथ ही आप अपने आप अपने घर या वर्क प्लेस का AQI भी चेक कर सकते हैं। इस पर आपको पूरी डिटेल्स मिल जाती हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़