iPhone, iPad और MacBook यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट, जानें पूरी डिटेल्स

iPhone MacBook users are in danger
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 3 2024 7:49PM

iPhone, ipad या Macbook में से कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को खतरा है। दरअसल, भारत सरकार की इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने आईफोन, मैकबुक, आईपैड और विजन प्रो हेडसेट्स समेत अलग-अलग ऐप्पल प्रोडक्ट्स के यूजर्स के लिए एक सख्त हाई-रिस्क चेतावनी जारी की है।

भारत सरकार ने ऐप्पल यूजर के लिए अलर्ट जारी किया है। iPhone, ipad या Macbook में से कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को खतरा है। दरअसल, भारत सरकार की इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने आईफोन, मैकबुक, आईपैड और विजन प्रो हेडसेट्स समेत अलग-अलग ऐप्पल प्रोडक्ट्स के यूजर्स के लिए एक सख्त हाई-रिस्क चेतावनी जारी की है। 

बता दें कि, CERT-In भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्घोगिकी मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है। ये साइबर सुरक्षा घटनाओं से निपटने के लिए नोडल एजेंसी है। ये भारतीय इंटरनेट डोमेन की सुरक्षा संबंधी रक्षा को मजबूत करता है। 

खतरे में हैं ऐप्पल के सारे डिवाइस

एजेंसी के मुताबिक, एक खामी ऐप्पल सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बड़े स्पेक्ट्रम को प्रभावित कर रही हैं, जिसमें 17.4.1 से पहले के Apple Safari वर्जन, 13.6.6 से पहले के Apple macOS वेंचुरा वर्जन, 14.4.1 से पहले के Apple macOS Sonoma वर्जन, 1.1.1 से पहले के Apple Vision OS वर्जन साथ ही क्रमश 17.4.1 और 16.7.7 से पहले के Apple iOS और iPad OS वर्जन शामिल हैं। अगर आपका डिवाइस भी इनमें से एक है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। 

ये सुरक्षा खामी एक अहम खतरा पैदा करती है क्योंकि ये दूर बैठे हमलावरों को टारगेट सिस्टम पर मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने का अधिकार देती है। ये शोषण WebRTC और CoreMedia में पाए गए आउट ऑफ बाउंड राइट इश्यू का लाभ उठाया है। जिससे हमलावरों को डिवाइस की सुरक्षा से दूर से ही समझौता करने में मदद मिलेगी। 

तुरंत कर लें ये काम

सरकारी एजेंसी ने आगे आगाह किया है कि iPhone XS, iPad Pro, iPad Air, iPad और iPad mini के यूजर्स खतरे में हैं, अगर उनके डिवाइस iOS और iPadOS 17.4.1 से पहले के वर्जन पर चल रहे हैं। इसके साथ ही सलाह दी जाती है कि iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPad Pro, iPhone X और iPad5th जेन के यूजर भी खुद को खतरे से बचाने के लिए अपने डिवाइस को iOS और iPad OS वर्जन 16.7.7 या बाद के वर्जन पर अपडेट करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़