ब्लैकबैरी के आखिरी दो नए स्मार्टफोन्स भारत में उपलब्ध

रोज़ लॉन्च होते स्मार्टफोन्स की दौड़ में अब ब्लैकबैरी ने भी हिस्सा ले लिया है। जी हां, जाते-जाते ब्लैकबैरी ने अपने फैन्स के लिए दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं।

रोज़ लॉन्च होते स्मार्टफोन्स की दौड़ में अब ब्लैकबैरी ने भी हिस्सा ले लिया है। जी हां, जाते-जाते ब्लैकबैरी ने अपने फैन्स के लिए दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि ये मोबाइल फोन्स अमेरिका में लॉन्च किए गए थे लेकिन अब ये भारत में भी आ गए हैं। यूं तो ब्लैकबैरी ने अपना मोबाइल बिज़नस बंद कर दिया था लेकिन ये स्मार्टफोन्य पहले ही ग्लोबल लॉन्च हो चुके थे। अगर आप सेक्योरिटी  और कुछ अच्छा चाहते हैं तो ब्लैकबैरी का ये फोन आपको ज़रूर पसंद आएगा। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन DTEK 50 और DTEK 60 भारतीय मार्केट में उतार दिए हैं। ये कंपनी के द्वारा लॉन्च किया हुआ आखिरी फोन होगा।  

आइये जानते हैं क्या हैं खास इस ब्लैकबैरी के स्मार्टफोन्स में:-

DTEK स्मार्टफोन एंड्रॉयड को सपोर्ट करते हैं और ये दूसरे साधारण एंड्रॉयड से काफी अलग है क्योंकि इनमें बूट लोडर और DTEK एप्प के साथ इन-बिल्ट क्रिपटोग्राफिक फीचर दिया गया है जो इसे सिक्योर बनाता है। सिक्योरिटी के लिए अगर इन स्मार्टफोन्स में किसी तरह का खतरा या मॉलवेयर पाया गया तो ये स्मार्टफोन्स उसे खुद ही ठीक कर लेंगे। 

इन दोनों ही फोन की खास बात इनमें मौजूद सिक्योरिटी फीचर्स की है। इन दोनों ही फोन्स में DTEK बाय ब्लैकबैरी नाम से एप्प मौजूद है। जो ऑपरेटिंग सिस्टम्स और एप्स को मॉनिटर करके बताता रहता है कि कब और किस वक्त आपका डाटा और प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स में कस्टमाइज़ेबल ब्लैकबैरी कनवेंस की भी है, जिसे वॉयस कॉल के दौरान म्यूट करने के लिए भी यूज़ किया जा सकता है। 

ब्लैकबैरी DTEK 60 और 50 में ब्लैकबैरी के कई प्रॉडक्टिविटी एप्स है जैसे की कीबोर्ड, हब और बीबीएम सर्विसेज़ और पासवर्ड कीपर। जीमेल और हैंगआउट जैसे स्टैंडरड गूगल एप्स भी इसमें मौजूद हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन के बैक साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर लगा हुआ है, जो आज के समय में बहुत ही पसंद किया जा रहा है और लगभग सभी कंपनियां इस फीचर को अपने स्मार्टफोन में ला रहीं हैं। 

ब्लैकबैरी DTEK 60:- अगर बात करें इसमें मौजूद हार्डवेयर स्पेक्स की तो ब्लैकबेरी DTEK 60 में साढ़े 5 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले लगा है। साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है जिसे काफी फास्ट माना जाता है। ब्लैकबैरी DTEK 60 फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन में इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी दी गई हुई है और माइक्रोएसडी कार्ड इसमें 2 TB तक का लगाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 4जी LTE, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी सपॉर्ट करता है। ये फोन क्विकचार्ज 3.0 टेक्नॉलजी सपॉर्ट करता है और इसकी बैटरी 3000 mAh है। कैमरे की बात करें तो इसमें 21 मेगापिक्सल बैक कैमरा है और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। साथ ही इसका कैमरा 4के विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है और अच्छी फोटो खींचने के लिए इसमें बैक कैमरे के साथ LED फ्लैश भी दी गई है। ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करने वाले इस फोन को जल्द ही ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट का अपडेट मिल सकता है।

ब्लैकबैरी DTEK 50:- DTEK 50 ब्लैकबैरी कंपनी के सबसे पतले स्मार्टफफोन्स में से एक है। ये एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो पर चलेगा, लेकिन इसमें ब्लैकबैरी के कई प्री लोडेड एप्स आपको इसमें मिलेंगे। 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में 3 जीबी रैम है। साथ इस फोन में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर लगाया गया है। इस फोन की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है जबकि आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमरी 2 टीबी  तक एक्सपैंड कर सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इस फोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। बेहतर क्वालिटी के लिए फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस जैसे फीचर्स भी इस फोन में मौजूद हैं। दोनों कैमरे फुल एचडी रेजॉलूशन विडियो शूट कर सकते हैं। इसकी बैटरी 2610mAh है और क्विकचार्ज 2.0 टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है। DTEK 50 के कनेक्टिविटी फीचर्स DTEK 60 जैसे ही हैं।

फीचर्स से फुली लोडेड ये स्मार्टफोन्स अपने आप ही में लाजवाब हैं। अब देखना ये है कि कंज़्यूमर्स को ये दोनों स्मार्टफोन्स कितना लुभा पाते हैं। 

कीमत:- ब्लैकबैरी DTEK 50 की कीमत 21,990 रुपये रखी गई है जबकि DTEK 60 को मार्केट में 46,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

- शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़