अब 10 मिनट में blinkit से आपके घर पहुंचेगा Sony PlayStation 5 Slim, जानें पूरी डिटेल

blinkit will sell Sony PlayStation 5 slim
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 5 2024 7:51PM

Sony के PlayStation 5 Slim की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। इसकी 10 मिनट में डिलीवरी के लिए कंपनी ने हायपरलोकल डिलीवरी प्लेटफॉर्म blinkit के साथ टाई-अप किया है। इसके साथ ही ये Amazon, Flipkart और कंपनी की ShopatSC वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में शामिल Sony के PlayStation 5 Slim की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। इसकी 10 मिनट में डिलीवरी के लिए कंपनी ने हायपरलोकल डिलीवरी प्लेटफॉर्म blinkit के साथ टाई-अप किया है। इसके साथ ही ये Amazon, Flipkart और कंपनी की ShopatSC वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा। 

सोनी के नए PlayStation 5 Slim की कीमत भारत में 44,990 रुपए से शुरू होती है। ये बिना डिस्क वाला मॉडल है। डिस्क वाला PS5 Slim थोड़ा महंगा है, इसकी कीमत 54,990 रुपये है। आप इसे 5 अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों से खरीद सकते हैं। 

PlayStation 5 Slim गेमिंग कंसोल का एक हल्का वर्जन है। ये रेगुलर PS 5 s 25 परसेंट हल्का है और इसे लगभग 30 परसेंट कम जगह की भी आवश्यकता होती है। सोनी प्लेस्टेशन 5 स्लिम में एक तेज प्रोसेसर और ग्राफिक्स चिप लगी है। इसमें 16 GB रैम और 1TB स्टोरेज है जिससे आप कई गेम रख सकते हैं। इसमें दो नए तरह के और दो पुराने तरह के USB पोर्ट हैं जिन्हें आप अपने गेमिंग डिवाइस से जोड़ सकते हैं। 

साथ ही इस साल PS 5 का Pro वर्जन भी लाया जा सकता है। इसके प्रो वर्जन में हार्डवेयर में सुधार किए जा सकते हैं। इसकी कीमत भी PS 5 के स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज्यादा हो सकता है। कंपनी ने 11 साल पहले PS4 के लॉन्च के तीन वर्ष बाद इसके प्रो वर्जन पेश किया था। सोनी ने मार्च में समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए PS5 के सेल्स के पूर्वानुमान को घटाकर 2.1 करोड़ यूनिट्स किया था। पिछले साल के अंत में शॉपिंग सीजन के दौरान कंपनी का सेल्स कमजोर रहा था। हाल ही में सोनी ने बताया था कि अगले फाइनेंशियल ईयर से प्लेस्टेशन की सेल्स में कुछ कमी हो सकती है और उसकी योजना कोई बड़े गेमिंग टाइटल लाने की नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़