AC खरीदने जा रहे हैं तो ध्यान रखें इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को वरना होगा नुकसान

Split AC
Creative Commons licenses

स्प्लिट एसी की बात करें तो अगर आपके पास ऐसा कैमरा है जिसमें विंडो नहीं है या ओपन एरिया नहीं है तो यहां के लिए स्प्लिट एसी काफी कारगर होता है। इसके अलावा अगर आप शोर शराबी वाले इलाके में भी रहते हैं तो आपको स्प्लिट एसी का चुनाव करना चाहिए।

जिस तरीके से गर्मी पड़ रही है उसको देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगे वाले जून-जुलाई के महीने में और भी ज्यादा पसीने छूटने वाले हैं।

हालांकि अप्रैल खत्म होते-होते लोग AC का आनंद लेना शुरू कर देते हैं, लेकिन अगर आप अब AC खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे जिससे आप सही AC का चुनाव कर सकेंगे अपने घर के लिए, क्योंकि अगर आपने बिना जानकारी के AC खरीदा तो बाद में चलकर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

आईए जानते हैं कौन से हैं वह महत्वपूर्ण बिंदु 

अगर आप गूगल पर AC सर्च करते हैं तो आपको तमाम कंपनियों के कैटलॉग सामने दिखाई देने लग जाएंगे जिन में तरह-तरह के AC और उनके फीचर्स बताये जा रहे होंगे, और इतनी सारी इनफार्मेशन सामने आने के बाद जाहिर तौर पर आप कंफ्यूज होंगे ही कि अपने घर के लिए मुझे कौन सा AC लेना चाहिए। यहां हम आपकी मदद करते हुए कुछ पॉइंट्स बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: G-Pay और Google Wallet: भारत में आपके लिए दोनों में से कौन सा है बेहतर डिजिटल भुगतान सेवा?

AC के टाइप का ध्यान रखें

सबसे पहले है आप AC के टाइप का ध्यान रखें यानी कि किस तरीके का AC का चुनाव करना चाहिए। 

मुख्य तौर पर AC  दो तरीके के वेरिएंट में आते हैं जिनमें एक स्प्लिट और एक विंडो होता है। 

बता दें कि दोनों ही तरह के AC जबरदस्त होते हैं लेकिन उनके कुछ अपने फायदे और कुछ नुकसान होते हैं आईए जानते हैं कि स्प्लिट एसी किन्हे लगाना चाहिए और विंडो एसी किन्हे लगाना चाहिए। 

स्प्लिट एसी की बात करें तो अगर आपके पास ऐसा कैमरा है जिसमें विंडो नहीं है या ओपन एरिया नहीं है तो यहां के लिए स्प्लिट एसी काफी कारगर होता है। इसके अलावा अगर आप शोर शराबी वाले इलाके में भी रहते हैं तो आपको स्प्लिट एसी का चुनाव करना चाहिए। यह पतले वायर के सहारे आपके कमरे में लग जाता है और इसका जो हेवी मशीनरी है वह बाहर रूफ की तरफ या बालकनी में लगा दिया जाता है जिससे यह कम स्पेस लेता है। 

अब बात करते हैं विंडो एसी की तो यह स्प्लिट एसी के मुकाबले प्राइस में भी कम होता है और आसानी से आपके विंडो या डोर के पास जो भी ओपन एरिया होता है वहां पर लग जाता है। इसके अलावा इसकी इंस्टॉलेशन भी काफी आसान होती है मुकाबला स्प्लिट एसी के। तो आप अपने रूम के एरिया और कंडीशन के हिसाब से AC का चुनाव कर सकते हैं। अगर आपके पास विंडो है तो आप विंडो एसी ले सकते हैं अगर आपके पास विंडो नहीं है, बंद कमरा है तो आप स्प्लिट एसी का चुनाव कर सकते हैं। 

अपनी जरूरत का रखें ध्यान 

अब जब आपने यह तय कर लिया है कि आपको कौन सा ऐसी लेना है स्प्लिट या विंडो तो अब बारी आती है कि आपकी ज़रूरतें किस प्रकार से हैं?  जैसे कि आप जिस कमरे में ऐसी लगवाने जा रहे हैं वह कैमरा कितना बड़ा है और इसके अलावा कितने लोगों के लिए इस ऐसी का इस्तेमाल करने वाले हैं। यानी कि उस कमरे में कितने लोग मैक्सिमम रहते हैं या सोते हैं। बता दें कि इस इन बातों को ध्यान में रखकर अगर आप AC का चुनाव करते हैं उसकी कूलिंग कैपेसिटी का ध्यान रखते हैं, तो आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा। 

बता दें कि 1 टन  डेढ़  टन  या 2 टन में आता है। अगर आपके पास 100 से 125 वर्ग फुट का अगर रूम है तो यहां पर आप 1 टन का AC इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर 150 से 200 वर्ग फुट का कमरा है तो आपको डेढ़ टन का AC का चुनाव करना चाहिए और अगर इससे भी बड़ा कमरा है तो वहां पर आप 2 टन का AC चुनें  इससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा। 

रेटिंग और एआई फीचर का रखें ध्यान 

बता दें कि एनर्जी स्टार रेटिंग इस बात का संकेत होता है कि आपका AC कितनी कम एनर्जी का उपयोग कर रहा है, जाहिर तौर पर इससे आपका बिजली का बिल कम आएगा। 

इसके अलावा भी AC के अंदर कई सारे फीचर्स होते हैं जिनमें स्मार्ट फीचर और अब तो एआई फीचर भी आने लगा है। अगर आप स्मार्ट फीचर का प्रयोग करते हैं तो आपको रिमोट के प्रयोग के बिना ही आप AC को इजीली इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि एआई फीचर ऑटोमेटेकली आपके रूम का टेंपरेचर और ह्यूमिडिटी के अनुसार अपने आप को एडजस्ट कर लेता है।

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़