अगर आप भी करते हैं कैब में सफर तो हो जाएं सावधान! स्कैमर्स बना रहे हैं लोगों को अपना शिकार

Cabs scam
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 9 2023 6:32PM

कम ही लोगों को पता है कि कैब सर्विसेस के नाम पर स्कैमर्स लोगों को अपने चंगुल में फंसा रहे हैं। दरअसल, एक मामला सामने आया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर हो रही है। कई यूजर्स इस तरह के स्कैम की शिकायत कर रहे हैं।

अधिकतर लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कैब का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कम ही लोगों को पता है कि कैब सर्विसेस के नाम पर स्कैमर्स लोगों को अपने चंगुल में फंसा रहे हैं। दरअसल, एक मामला सामने आया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर हो रही है। कई यूजर्स इस तरह के स्कैम की शिकायत कर रहे हैं। 

बता दें कि, एक यूजर ने Reddit पर इस स्कैम से जुड़ा मामला बताया। इस दौरान उसने स्कैम से जुड़ी सभी डिटेल्स शेयर की हैं। पीड़ित ने बताया कि उसने Ola से एक कैब बुक की थी और ड्राइवर को कैब कन्फर्म करने के लिए कॉल की थी। इसके 3 मिनट बाद ही यूजर को एक अनजान नंबर से कॉल आई। जब यूजर ने कॉल उठाई तो एक शख्स ने खुद को यूजर का कैब ड्राइवर बताया। 

उसने यूजर से उसकी करेंट लोकेशन पूछना शुरू किया, चूंकि यूजर कुछ समय पहले ही ड्राइवर से बात कर चुका था तो उसे इस कॉल में कुछ गलत लगा। दूसरी तरफ कॉलर लगातार यूजर से उसकी करेंट लोकेशन मांग रहा था। यूजर ने उसे बताया कि Ola ऐप में उसकी लोकेशन नजर आ रही होगी और उसने थोड़ी देर पहले ही अपने लोकेशन उसे बताई है। 

इसके बाद क्या था कॉलर चिढ़कर पीड़ित पर चिल्लाने लगा और गाली भी देने लगा। जिसके बाद यूजर ने कॉल काट दी। जब यूजर ने नंबर को Truecaller पर उस नंबर को चेक किया, तो वो Ola Fraud के नाम से दिख रहा था। यानी कई लोग इस तरह के स्कैम का शिकार हो चुके हैं। सवाल उठता है कि स्कैमर को पीड़ित का नंबर कैसे मिला?

वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि, हैकर्स किसी तरह से Ola के सर्वर में एंट्री कर पा रहे हैं और यूजर्स की डिटेल्स निकाल रहे हैं। ये किसी एक शख्स का काम नहीं हो सकता बल्कि इसमें पूरी गैंग के शामिल होने की संभावना है। 

ऐसे बच सकते हैं 

हालांकि, आप इस तरह के स्कैम से बच पाते हैं। इससे बचने का कोई  ठोस तरीका नहीं है। लेकिन आप खुद को सतर्क रखकर इससे बच सकते हैं। इसके लिए आप ध्यान रखें कि कॉल कहां से आई है। आपको Truecaller की मदद से उस नंबर को चेक करना चाहिए। क्या पता किसी ने पहले इस नंबर पर रिपोर्ट की हो। साथ ही ऐप पर आए नंबर से संपर्क करें ताकि सही ड्राइवर और कैब में ही आप बैठें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़