CERT-In: सावधान! खतरे में हैं iPhone, iPad और मैक यूजर, एजेंसी ने जारी की चेतावनी

apple users
Unsplash

CERT-In ने चेतावनी जारी कर कहा है कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी निजी जानकारी भी चोरी है सकती है। इन अलर्ट में यह भी कहा गया है कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपकी डिवाइस को रिमोटली मतलब दूर बैठे कंट्रोल कर सकते हैं।

भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ने एपल के यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है।  CERT-In ने बताया है कि एपल की कई डिवाइस में सिक्योरिटी खामियां मिली हैं जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। बता दें, इस लिस्ट में iPads, Macs, iPhones और कई सारे सॉफ्टवेयर का नाम शामिल है।

CERT-In ने चेतावनी जारी कर कहा है कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी निजी जानकारी भी चोरी है सकती है। इन अलर्ट में यह भी कहा गया है कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपकी डिवाइस को रिमोटली मतलब दूर बैठे कंट्रोल कर सकते हैं।

CERT-In के अनुसार ये बग एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS, iPadOS, macOS, Safari और tvOS में हैं। बता इन खामियों की मदद से आपकी सारी जानकारी जैसे - ब्राउजिंग हिस्ट्री, पासवर्ड-आईडी और बैंकिंग डिटेल्स लीक हो सकती है।

जानें किन ऑपरेटिंग सिस्टम में है दिक्कत

- iOS और iPadOS: 16.7.8 और 17.5 के पहले वाले वर्जन में

- macOS: Moneterey 12.7.5 के पहले वाले वर्जन, Ventura 13.5.7 के पहले वाले वर्जन, Sonoma 14.5 के पहले वाले वर्जन

- Safari: 17.5 से पहले के वर्जन

-  Apple Tv: 17.5 से पहले के वर्जन

कैसे बचें?

CERT-In ने बताया है कि अगर आप इन खामियों से बचना चाहते हैं और अपनी डिवाइस को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको अपनी डिवाइस को तुरंत अपडेट करना होगा। यदि कोई अपडेट आया है तो उसे नजरअंदाज ना करें। एपल को भी इन खामियों के बारे में जानकारी मिल चुकी है और कंपनी ने अपडेट जारी करना शुरु कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़