लैपटॉप यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, हैकर्स के निशाने पर आपका पर्सनल डेटा

Laptop Scam
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
Kusum । Jul 15 2025 7:38PM

CERT-In ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट और सर्विसेज का यूज करने वालों के लिए चेतावनी जारी की है। ये कदम अथॉरिटी द्वारा कई ऐसी एक्टिविटीज या कमजोरियां देखने पर उठाया गया है, जो हैकर्स को यूजर्स के सिस्टम का अनऑथराइज्ड एक्सेस दे रही हैं। इसका मतलब है कि हैकर्स आसानी से यूजर्स की जानकारियां को एक्सेस कर पा रही हैं।

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट और सर्विसेज का यूज करने वालों के लिए चेतावनी जारी की है। ये कदम अथॉरिटी द्वारा कई ऐसी एक्टिविटीज या कमजोरियां देखने पर उठाया गया है, जो हैकर्स को यूजर्स के सिस्टम का अनऑथराइज्ड एक्सेस दे रही हैं। इसका मतलब है कि हैकर्स आसानी से यूजर्स की जानकारियां को एक्सेस कर पा रही हैं। सिस्टम के साथ-साथ हैकर्स, यूजर्स की पर्सनल जानकारी तक भी आसानी से पहुंच सकते हैं। CERT-In ने यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट के अपडेट डाउनलोड करने के लिए कहा है। 

वहीं एडवाइजरी के मुताबिक, अथॉरिटी द्वारा देखी गई खामियां विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, डायनेमिक्स, एसक्यूएल सर्वर, सिस्टम सेंटर और विस्तारित सुरक्षा अपडेट के तहत आने वाले पुराने प्रोडक्ट के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट के कई सॉफ्टवेयरों को भी प्रभावित करती हैं। इससे माइक्रोसॉफ्ट एज्योर, डेवलपर टूल्स और ब्राउजर जैसी सर्विसेज भी प्रभावित हो सकती है। अगर माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज विंडो में के लिए चेतावनी जारी हुई है तो इसका मतलब है कि विडोंज लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति हैकर्स के निशाने पर है। 

CERT-In ने अपनी चेतावनी में लिखा है कि माइक्रोसॉफ्ट के कई प्रोडक्ट में कई वल्नेरेबिलिटी रिपोर्ट हुई हैं। जो हैकर्स को विशेषाधिकार देने, सेंसटिव जानकारी एक्सेस करने, रिमोट कोड को एक्जक्यूट करने, सुरक्षा प्रतिबंधों को दरकिनार करने, स्पूफिंग हमले करने, सेवा से इनकार की स्थिति पैदा करने या सिस्टम सेटिंग्स के साथ छेड़छाड़ करने का एक्सेस दे सकती है। 

वहीं ये चेतावनी उन आईटी एडिमिन और एंटरप्राइज सेफ्टी टीमों को सचेत करने के लिए है जो माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर और सर्विसेज के रखरखाव के लिए जिम्मेदार हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो अधिकारियों ने आपसे तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़