WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप वेब में आया Chat Media Hub, अब फाइल्स ढूंढना होगा आसान

WhatsApp Web यूजर्स के लिए एक बेहद उपयोगी फीचर लाने की तैयारी की है, जिसे “Chat Media Hub” नाम दिया गया है। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट में भेजे और प्राप्त किए गए सभी मीडिया कंटेंट को एक ही जगह पर आसानी से देख और मैनेज कर सकेंगे।
व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो निरंतर अपने फीचर्स को अपडेट कर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाता रहता है। इस बार कंपनी ने WhatsApp Web यूजर्स के लिए एक बेहद उपयोगी फीचर लाने की तैयारी की है, जिसे “Chat Media Hub” नाम दिया गया है। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट में भेजे और प्राप्त किए गए सभी मीडिया कंटेंट को एक ही जगह पर आसानी से देख और मैनेज कर सकेंगे।
अब Web यूजर्स को भी मिलेगा Media Hub
अब तक यह सुविधा केवल एंड्रॉयड और iOS एप यूजर्स के लिए उपलब्ध थी, लेकिन जल्द ही व्हाट्सएप वेब यूजर्स भी इस शानदार सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। Chat Media Hub एक सेंट्रलाइज्ड ब्राउज़र की तरह काम करेगा, जो यूजर के सभी चैट्स– चाहे वे व्यक्तिगत हों या ग्रुप – उनसे जुड़ी हुई सभी फाइल्स, फोटो, वीडियो, लिंक और डॉक्युमेंट्स को एक ही डैशबोर्ड पर पेश करेगा।
Chat Media Hub फीचर में क्या-क्या मिलेगा?
Chat Media Hub को तीन मुख्य टैब्स में बांटा गया है जो यूजर इंटरफेस को साफ-सुथरा और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाते हैं:
1. Media Tab: इसमें यूजर को व्हाट्सएप पर शेयर की गई सभी फोटो, वीडियो और GIF फाइल्स दिखाई देंगी।
2. Documents Tab: इस सेक्शन में भेजे या प्राप्त किए गए डॉक्युमेंट्स की पूरी लिस्ट मिलेगी।
3. Links Tab: यहां यूजर को वेब लिंक दिखेंगे जो किसी भी चैट के माध्यम से साझा किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: Tech Tips: फोन में नेटवर्क प्रॉब्लम को मिनटों में ठीक करें, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स
अन्य काम के फीचर्स जो बनाते हैं इस हब को खास
WhatsApp ने इस हब को केवल मीडिया देखने तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि कई उपयोगी ऑप्शन्स भी इसमें शामिल किए हैं:
- बैच ऑपरेशन्स: यूजर अब एक साथ कई फाइल्स को सिलेक्ट कर उन्हें डाउनलोड, फॉरवर्ड या डिलीट कर सकता है।
- सर्च बार और सॉर्टिंग ऑप्शन: मीडिया फाइल्स को डेट या साइज के आधार पर खोजा और फिल्टर किया जा सकता है।
- कंटेक्स्ट व्यू: किसी डॉक्युमेंट या लिंक के साथ यह भी दिखेगा कि वह किसने और कब भेजा था, जिससे संदर्भ समझने में आसानी होगी।
Chat Media Hub के क्या हैं फायदे?
1. स्पेस मैनेजमेंट में मददगार: यूजर्स बड़ी साइज की मीडिया फाइल्स को पहचानकर उन्हें डिलीट कर सकते हैं, जिससे कंप्यूटर की स्टोरेज स्पेस बचाई जा सकती है।
2. फाइल खोजने में आसानी: कई बार हम भूल जाते हैं कि कोई जरूरी डॉक्युमेंट या फोटो किस चैट में आया था। इस सेंट्रल हब की मदद से अब उसे ढूंढना बेहद आसान होगा।
3. बेहतर नियंत्रण: यह हब यूजर को उनके सभी मीडिया पर बेहतर नियंत्रण देता है, जिससे वे बिना किसी भ्रम के फाइल्स को एक्सेस और मैनेज कर सकें।
क्या लॉक्ड चैट्स का मीडिया भी इसमें शामिल होगा?
इस समय यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि यह नया फीचर लॉक्ड चैट्स के मीडिया को शामिल करेगा या नहीं। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस दिशा में भी काम कर रही है, ताकि यूजर की गोपनीयता बनी रहे और फिर भी वे अपनी जरूरत की मीडिया फाइल्स को मैनेज कर सकें।
कब तक आएगा यह नया फीचर?
हालांकि WhatsApp की ओर से कोई आधिकारिक लॉन्च डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन बीटा वर्जन में इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे आम यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा।
WhatsApp का यह नया “Chat Media Hub” फीचर यूजर्स के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। जहां पहले वेब यूजर्स को मीडिया मैनेजमेंट के लिए सीमित विकल्प मिलते थे, अब एक ही जगह से हर प्रकार की फाइल को सर्च, सॉर्ट, डिलीट या डाउनलोड करना बेहद आसान हो जाएगा। यह फीचर खासतौर पर उन प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी है जो रोज़ाना व्हाट्सएप पर बड़ी मात्रा में डॉक्युमेंट्स और मीडिया शेयर करते हैं।
- डॉ. अनिमेष शर्मा
अन्य न्यूज़