OpenAI चैटबॉट समझ कर ना कर लें ये फर्जी ऐप इंस्टॉल, वरना आप परेशानी में पड़ सकते हैं

fake app
Creative Commons licenses

जैसा कि हम जानते हैं कि जब भी कोई चीज मार्केट में प्रचलन में होता है या जिस की डिमांड बहुत ज्यादा होती है, तो उसका डुप्लीकेट या उसे मिलते-जुलते नकली सामान तुरंत ही मार्केट में लॉन्च हो जाते हैं और यही है यही हुआ है चैटजीपीटी के साथ भी।

मात्र कुछ दिनों पहले की ही तो बात है, जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि AI की चर्चा होती थी, बातें होती थी और ऐसी कल्पना की जाती थी कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से हम जो चाहें वह कर सकते हैं, और देखते-देखते आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे बीच मौजूद है। 

OpenAI चैटबॉट के रूप में इसे हमारे सामने पेश कर दिया गया है और इसे लोग बड़े ही धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं सभी तरीके के सवालों के जवाब जाने के लिए।

  

जैसा कि हम जानते हैं कि जब भी कोई चीज मार्केट में प्रचलन में होता है या जिस की डिमांड बहुत ज्यादा होती है, तो उसका डुप्लीकेट या उसे मिलते-जुलते नकली सामान तुरंत ही मार्केट में लॉन्च हो जाते हैं और यही है यही हुआ है चैटजीपीटी के साथ भी। 

आप को दिग्भ्रमित करने के लिए प्ले स्टोर पर ओपन एआई के चैटबॉट से मिलते हुए कई सारे फर्जी ऐप मिल जाएंगे जो देखने में बिल्कुल ओपन AI जैसे लगेंगे, लेकिन यह ओरिजिनल नहीं बल्कि डुप्लीकेट या यूं कहें कि फर्जी हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आपको जितनी जल्दी हो सके इन्हे अनइनस्टॉल कर देने में ही आपकी भलाई है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वह फर्जी चैट GPT ऐप

1. Open Chat Gpt- AI Chatbot app

यह एप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से दिख जाएगा और इसका लोगो कुछ इस तरीके से डिजाइन किया गया है जिसे आपको लगेगा कि यह openAI चैटबॉट का ही लोगो है और आप इसे इंस्टॉल कर लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: BSNL 4G Launch: बीएसएनएल 4जी सेवाएं लॉन्च करने जा रहा है और नवंबर-दिसंबर तक करेगा 5जी में अपग्रेड

हालाँकि इसको इंस्टॉल करने वाले लोगों का कहना है कि यह सिर्फ तीन बार ही आपको फ्री इस्तेमाल करने की परमिशन देता है और इस ऐप को यूज करने के दौरान बहुत सारे एड आपको जबरदस्ती दिखाए जाते हैं। तो प्ले स्टोर पर जब भी आपको Open Chat Gpt दिखे तो इसे openAI  चैटबॉट ना समझे वरना आप परेशानी में पड़ सकते हैं। 

 2. AI Chatbot- Ask AI Assistant

यह openAI चैटबॉट Gpt का नकल करके ही बनाया गया है और यह आपको 3 दिन तक फ्री ट्रायल देने के बाद आपसे 1 सप्ताह के लिए $6 तक की फीस की डिमांड करता है। तो कुल मिलाकर यह चैट जीपीटी की तरफ फ्री सर्विस नहीं देता है, पर आपको मात्र 3 दिन के बाद ही पैसे चार्ज करता है। 

3. AI Chat GBT- Open Chatbot app

नाम में हल्का सा फेरबदल करके यह आपको प्ले स्टोर पर दिख जाएगा और बता दें कि यह भी चैट जीपीटी की तरह ही काम करता है और आपको आपके प्रश्नों का जवाब देता है, लेकिन मात्र 4 बार ही आप इसको मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके बाद जब भी आप साइन अप करेंगे तो आपको मंथली सब्सक्रिप्शन लेने का प्रस्ताव इस एप के द्वारा दिया जाएगा, तो कुल मिलाकर या फ्री नहीं है। 

4. AI Chat- Chatbot AI Assistant

आप जब इस ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो आपको साइन अप करते ही यह आपके मोबाइल में मौजूद अन्य ऐप और वेबसाइटों की एक्टिविटी को ट्रैक करने का एक्सेस मांगता है और यही नहीं आपके यूज के दौरान यह अप से $8 प्रति सप्ताह के ऑटोमेटिक सब्सक्रिप्शन के लिए भी पूछता है। ऐसे में इस नकली एआई चैट बॉट को यूज करने में आप नुकसान में पड़ सकते हैं। 

5. Genie- AI Chatbot

गूगल प्ले स्टोर पर जेनी Chatbot के नाम से ऐप मौजूद है और आप अगर इसे इंस्टॉल करके जैसे ही साइन अप करते हैं तो यह आपकी फोन में मौजूद अन्य ऐप और वेबसाइट की गतिविधियों के लिए ट्रैक करने की परमिशन मांगने लग जाता है इतना ही नहीं यूज़ करने से पहले ही यह आपको रेटिंग देने का भी प्रेशर बनाने लगता है। 

यह ऐप भी आपसे प्रति सप्ताह $7 या वार्षिक $70 का एकमुश्त भुगतान करने की डिमांड करता है, ऐसे में सोच समझकर आप इन नकली एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करें जो कि देखने में ओपन एआई चैट जीपीटी की तरह दिखते हैं।

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़