स्विच ऑफ होने के बाद भी यह सेटिंग आपके फोन को आसानी से कर लेगा ट्रैक

smartphones
Creative Commons licenses

अपने खोए हुए फोन को ढूंढने के लिए आपको फाइंड माय का ऑप्शन दूसरे डिवाइस में ओपन करना होगा और यहां पर आपको खोये हुए आइटम को सेलेक्ट करना होगा, यहां से आप अपने डिवाइस का को मैप के जरिए ढूंढ सकते हैं।

पहले के समय में जेब कतरे लोगों के पर्स गायब किया करते थे, हालांकि आप पर्स में लोग पैसे कम रखते हैं लेकिन दूसरी ही तरफ लोगों की जेब में आसानी से मोबाइल फोन और खास करके महंगे मोबाइल फोन होना अब आम बात हो गया है। ऐसे में चोरों के लिए भी मोबाइल फोन चुराना काफी आसान काम हो गया है। अक्सर ही आपके सामने फोन चोरी होने की कई सारी घटनाएं घटी होगी और लोग हाथ मलते रह जाते हैं, क्योंकि फोन चुराने वाला तुरंत ही आपके फोन को स्विच ऑफ कर देता है जिसके बाद फोन को ट्रैक कर पाना काफी मुश्किल भरा हो जाता है। 

ऐसे में हम आपको ऐसी सेटिंग बताने वाले हैं जिनको ऑन करने के बाद आप अपने फोन को आसानी से स्विच ऑफ करने के बाद भी ट्रैक कर सकते हैं और फोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है। 

इसे भी पढ़ें: 300Mbps स्पीड, टीवी, लैंडलाइन, नेटफ्लिक्स और फ्री इंस्टॉलेशन: एक ही प्लान में सब कुछ

बता दें कि गूगल ने अपना खास फीचर 'फाइंड माय डिवाइस' का अपग्रेड वर्जन जारी कर दिया है, इस अपग्रेड के बाद अगर आपका फोन स्विच ऑफ भी रहता है तो भी आपको अपने फोन का लोकेशन पता चल सकता है। 

गूगल ने इस फीचर का ऐलान में 2023 में ही किया था लेकिन अब जाकर स्मार्टफोन में यह फीचर उपलब्ध होने लग गया है। तो आईए जानते हैं कि किस प्रकार से आप अपने फोन में इस फीचर को सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं। हालांकि यहां यह हम कंफर्म कर दें कि अभी भी यह फीचर अमेरिका और कनाडा में ही उपलब्ध है लेकिन जल्दी ही यह सभी जगह पर आसानी से उपलब्ध होगा। 

आईफोन वाले कैसे कर सकते हैं इस सेटिंग को ऑन 

बता दे क्या आईफोन पहले से ही इस तरीके के फीचर्स लॉन्च कर चुका है अगर आप आईओएस यूजर है तो आपको अपने डिवाइस में फाइंड माय सेटिंग बस इनेबल करना रहता है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाना है और अपने नाम के ऑप्शन पर टैप करके फाइंड माय पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने डिवाइस में फाइंड माय डिवाइस का ऑप्शन दिखेगा और वहां पर क्लिक करना है और यहां से सेटिंग ऑन कर देना है।

  

अगर आपको यह जानना है कि आपका फोन कब ऑफ लाइन हुआ है तो यहां से आपको फाइंड माय नेटवर्क का विकल्प ऑन कर देना होगा। बता दें कि अगर आप यह फीचर अपने आईफोन में ऑन कर रहे हैं तो इसके लिए आपको अपनी लोकेशन को ऑन रखनी होगी।

  

अपने खोए हुए फोन को ढूंढने के लिए आपको फाइंड माय का ऑप्शन दूसरे डिवाइस में ओपन करना होगा और यहां पर आपको खोये हुए आइटम को सेलेक्ट करना होगा, यहां से आप अपने डिवाइस का को मैप के जरिए ढूंढ सकते हैं। बता दें कि यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे अपने फोन को ढूंढने के लिए और इसके साथ ही आपको ऑप्शन मिलेगा कि आप अपने फोन को लॉक भी कर सकते हैं। 

एंड्राइड यूजर कैसे करें इस सेटिंग को ऑन 

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको फाइंड माय डिवाइस की वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद इस अकाउंट में आपके लॉगिन करना होगा जिससे आपने खो गए फोन में लॉगिन किया है। यहां आपके उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट मिल जाएगी जिसमें आपने इस अकाउंट से लॉगिन किया होगा। यहां से आप अपने फोन की लास्ट लोकेशन देख सकते हैं। क्योंकि गूगल का अपग्रेड 'फाइंड माय डिवाइस' फीचर सभी के लिए रिलीज नहीं हुआ इसीलिए यह सेटिंग एंड्रॉयड फोन में किस हद तक काम कर रही है इसकी अभी विस्तृत जानकारी आपको उपलब्ध करा पाना थोड़ा मुश्किल काम है।

- विंध्यवासिनी सिंह

All the updates here:

अन्य न्यूज़