UAE में वर्ल्ड फर्स्ट जेट सूट रेस का आयोजन, पायलट्स ने 80 से 128 KMPH की रफ्तार से उड़ान भरी

pilots turn iron man
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 2 2024 7:46PM

रेस ग्रैविटी इंडस्ट्रीज कंपनी के संस्थापक रिचर्ड ब्राउनिंग ने कहा कि ये उड़ने का सपना पूरे होने जैसा है। बस सूट पहनो और फिर जहां आपकी मर्जी हो वहां पहुंच जाओ। ये मार्वल सुपर हीरो और डीसी कॉमिक्स जैसी दुनिया है। दुबई के मरीना बीच पर हुई इस रेस में पायलट्स 1500 हॉर्स पावर का सूट पहने हुए थे।

यूएई में दुनिया की पहली जेट सूट रेस का आयोजन हुआ। इसमें पायलट्स ने आयरन मैन जैसा सूट पहनकर रेस लगाई। वहीं ये जेट सूट रेस ग्रैविटी इंडस्ट्रीज ने आयोजित की थी। 

बता दें कि, कंपनी के संस्थापक रिचर्ड ब्राउनिंग ने कहा कि ये उड़ने का सपना पूरे होने जैसा है। बस सूट पहनो और फिर जहां आपकी मर्जी हो वहां पहुंच जाओ। ये मार्वल सुपर हीरो और डीसी कॉमिक्स जैसी दुनिया है। दुबई के मरीना बीच पर हुई इस रेस में पायलट्स 1500 हॉर्स पावर का सूट पहने हुए थे। 

ये इंजन अधिकतर स्पोर्ट्स कारों से ज्यादा शक्तिशाली है। इसमें एयरबस A 380 और बोइंग 777 विमानों में इस्तेमाल होने वाला इंधन होता है। यूनाइटेड किंगडम के 22 साल के जेट सूट पायलट इस्सा कल्फन इस रेस के विजेता रहे। पायलट्स ने इस रेस के 12 दिन की ट्रेनिंग की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़