फ्री में Instagram और Facebook चलाना भूल ही जाओं, महीने में देने होंगे इतने रुपये!

Instagram and Facebook
Unsplash

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक हम सभी काफी यूज करते हैं। पूरी दुनिया इन दोनों एप्स का भरपूर इस्तेमाल कर रही है। इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए लोग अपना मनोरंजन करते हैं और इस प्लेटफॉर्म के जरिए नए-नए दोस्तों से जुड़ते हैं। अब खबर आ रही है कि Instagram और Facebook को फ्री में नहीं चला सकते हैं, क्या पूरी जानकारी आपको बताते हैं।

विश्वभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक यूज किया जाता है। आज के समय में सबसे ज्यादा लोग मनोरंजन के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। इन दोनों एप्स की मदद से लोग नए-नए दोस्तों से जुड़ते हैं। हालांकि, ये प्लेटफॉर्म अभी तक लोग फ्री में यूज करते थे। अब जल्दी ही फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करने पर हर महीने पैसे देने होंगे। जानकारी मुताबिक, यूके में अब फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को एड-फ्री वर्जन को विकल्प दिया जा रहा है। हाल ही में मेटा ने अनाउंस किया है कि जो लोग सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग के दौरान विज्ञापनों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हर महीने  £3.99 (करीब ₹400) चुकाकर इसका फायदा उठा सकते हैं।

लॉन्च किया एड फ्री वर्जन

मेटा ने यूके में फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एड-फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। जो लोग इंस्टा और फेसबुक पर आने वाले विज्ञापनों से परेशान हैं, तो उन्हें हर महीने लगभग 400 रुपये का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि, सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत वेब यूजर्स को 2.99 यूरो और मोबाइल यूजर्स के लिए 3.99 यूरो की राशि चुकानी होगी। यदि आपका अकाउंट लिंक्ड हैं तो सिर्फ एक ही सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। 

दरअसल, मेटा ने यह फैसला बढ़ते रेगुलेटरी दबाव के चलते लिया है। क्योंकि कंपनी पर आरोप था कि मेटा यूजर्स का डेटा विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, यूरोपियन यूनियन ने पहले ही मेटा पर 200 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था। इसके साथ ही यूके का ICO ने इस फैसला का समर्थन किया है। ICO ने कहा कि यह बदलाव यूजर्स को कंट्रोल देता है। अब ये उनकी मर्जी है कि एड्स के साथ मुफ्त स्क्रॉलिंग चाहिए या एड-फ्री सब्सक्रिप्शन। अब यह कहा जा कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में डेटा प्राइवेसी और डिजिटल नियम अलग-अलग हैं। हालांकि, अब हर महीने बिना पाउंड खर्च किए भी विज्ञापन का मजा ले सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़