जानिए गूगल मैप्स को और इसके लैंड मार्क्स को, नए फीचर्स के साथ हो गया और स्मार्ट

Google Maps
Creative Commons licenses

अभी तक आपको गूगल मैप से यह अंदाजा लगता था कि किस रूट से अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचने में आपको कम समय लगेगा, लेकिन अब इसमें गूगल लेंस, लाइव व्यू वॉकिंग, लेंस इन एफिशिएंट रूटिंग, एड्रेस डिस्क्रिप्टर और लोकल ट्रेन सपोर्ट जैसे एडवांस द फीचर्स शामिल हो रहे हैं।

टेक्नोलॉजी दिन पर दिन बेहतर होती जा रही है और जब बात टेक्नोलॉजी की होती है तो गूगल के रिवॉल्यूशनरी प्रोडक्ट की चर्चा ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है! गूगल के इन्हीं क्रांतिकारी प्रोडक्ट्स में से एक है गूगल मैप्स।

आज के समय में आपको कहीं जाना हो तो बिना गूगल मैप्स के आपके लिए यात्रा निश्चित रूप से बहुत मुश्किल हो जाती है। गूगल मैप्स का हम सभी इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ आगे की बात बताएंगे।

इसे भी पढ़ें: AI Job फीचर के माध्यम से भेजें एक साथ सैकड़ों जगहों पर अपना रिज्यूम

अभी तक आपको गूगल मैप से यह अंदाजा लगता था कि किस रूट से अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचने में आपको कम समय लगेगा, लेकिन अब इसमें गूगल लेंस, लाइव व्यू वॉकिंग, लेंस इन एफिशिएंट रूटिंग, एड्रेस डिस्क्रिप्टर और लोकल ट्रेन सपोर्ट जैसे एडवांस द फीचर्स शामिल हो रहे हैं। 

आईए जानते हैं कि इनका सबसे बेहतर उपयोग आप किस प्रकार से कर पाएंगे?

सबसे पहले अगर एड्रेस डिस्क्रिप्शन की बात करें तो इसमें लैंड मार्क के आधार पर आप अपनी लोकेशन ढूंढ सकते हैं अर्थात अगर आप लोकेशन शेयर करते वक्त मैप में पिन डालें तो गूगल मैप्स ऑटोमेटेकली आपकी लोकेशन के आसपास के करीब पांच लैंडमार्क को दिखाएगा।

मतलब गलती होने की संभावना बेहद कम हो जाएगी। जैसे आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अपनी लोकेशन में डालते हैं तो उसके आसपास के पांच लैंडमार्क को गूगल आपको बता देगा और ऐसे में आपको क्लियर हो जाएगा कि आप बिल्कुल सही लोकेशन पर जा रहे हैं। 

बता दें कि एड्रेस डिस्क्रिप्शन देश के 25 बड़े महानगरों में अभी शुरू किया गया है लेकिन आने वाले दिनों में 75 शहरों में शुरू हो जायेगा।

इसी प्रकार से गूगल मैप्स में लाइव व्यू वॉकिंग नेविगेशन जोड़ा गया है जो देश के 3000 शहरों में उपलब्ध है, और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यह पैदल चलने वालों को काफी सुविधा प्रदान करेगा। हालांकि आपको बता दें कि 2016 में इसे बैन किया गया था कुछ सिक्योरिटी रीजन थे, लेकिन उसमें इंप्रूवमेंट करके 2022 में गूगल मैप्स पर स्ट्रीट व्यू दोबारा लॉन्च किया गया है। 

इसमें अगर आप रोड पर चलते हैं तो एरो मार्क के जरिए और डिस्टेंस मार्क्स के जरिए गूगल आपको बताता रहेगा कि आपको किधर जाना है। पहले यह कार चलते हुए ही बताता था लेकिन पैदल चलते हुए लेफ्ट या राइट मूर्ति समय यह फोन वाइब्रेट करने लगेगा यानी अगर आप आगे निकल गए हैं किसी रास्ते से तो फोन वाइब्रेट करके आपको अलर्ट कर देगा। अगर पहुंच जाते हैं तो वहां भी आपको बता देगा कि आप अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच गए हैं। 

इसी प्रकार से लेंस इन गूगल मैप देश के 15 शहरों में लॉन्च हो चुका है, इसमें यूजर जैसे ही किसी सड़क की फोटो को कैमरे से कैप्चर करेगा तो पता लग जाएगा कि उसे सड़क के आगे पीछे या अगल-बगल में कौन से डेस्टिनेशन में है। इसके जरिए आपको तमाम रेस्त्रां और कैफे की जानकारी मिल जाएगी। 

इसी प्रकार से वेयर इज माय ट्रेन ऐप की तहत आपको अपने मोबाइल पर अपडेट मिलेगा कि कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आ रही है। कई बार प्लेटफार्म बदले जाने की घोषणा सुनकर यात्री परेशान हो जाते हैं, लेकिन गूगल मैप्स के वेयर इज माय ट्रेन से यह आसानी से लोकल ट्रेनों तक के आने जाने का पता आपको चलेगा। इसमें लोकल ट्रेन का लाइव लोकेशन, रियल टाइम स्टेटस, किस प्लेटफार्म पर आ रही है या कितने बजे ट्रेन खुलेगी तमाम डिटेल्स आपको मिलेंगे। 

तो आपने देखा कि गूगल मैप्स आपको कितनी सुविधा दे रहा है, जाहिर तौर पर इसके जरिए हम सभी का जीवन आसान होने वाला है। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़