गूगल सर्च की ही तरह बड़े काम के हैं गूगल के एप्स

क्या आप ऐसी कुछ गूगल एप्स के बारे में भी जानते हैं, जो आपके बड़े काम की हैं? चलिए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ एप्स पर। इनके प्रयोग से आप अपने कई कामों को बेहद आसान बना सकते हैं।

आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ बड़े काम की गूगल एप्स के बारे में। इन एप्स को आप अपनी रोजमर्रा की ज़रूरत के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं, चाहे आप के पास एंड्रॉयड फोन हो या आईफोन हो। ये तो पक्का है कि आप रोज़ अपनी किसी ना किसी ज़रूरत के हिसाब से गूगल एप्प यूज़ करते हैं। गूगल प्लेस्टोर पर आपकी पसंद के मुताबिक बहुत से ज़रूरी एप्स मौजूद हैं, जिसे यूज़र्स अपनी ज़रूरत के हिसाब से अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करके यूज़ करता है, लेकिन क्या आप ऐसी कुछ गूगल एप्स के बारे में भी जानते हैं, जो आपके बड़े काम की हैं? चलिए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ एप्स पर।
 
1. गूगल ऑथन्टिकेटर एप्प: अगर आप टू-ऑथन्टिकेशन यूज़ कर रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत ज़रूरी है। इस एप्प के इस्तेमाल से टू-फैक्टर ऑथन्टिकेशन वाले अकाउंट में आसानी से लॉग-इन किया जा सकता है। इसकी सबसे खास बात ये है कि गूगल डिवाइस के लिए ये ऑफलाइन भी काम करता है।

2. जेस्चर सर्च एप्प: इस एप्प को अपने फोन में इंस्टाल करके एप्प से लेकर फोन सेटिंग तक स्क्रीन जेस्चर के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। आपके द्वारा की गई सर्च और रिफाइन होती जाएगी जब आप ज्यादा जेस्चर ऐड करेंगे। तो अगर आप टाइपिंग से नफ़रत करते हैं तो जेस्चर जरूर काम कर जाएगा।

3. एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर एप्प: अगर कहीं किसी वजह से आपका स्मार्टफोन खो जाए तो घबराने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि ये एप्प उसे ढूंढने के लिए आपकी पूरी मदद करेगा। एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर एप्प आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फोन जहां कहीं भी हो उसे ट्रैक करता है और उसे वापस लाने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं इसके ज़रिये आप दूर बैठे-बैठे अपने हैंडसेट को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं, पर इसके लिए एप्प के द्वारा इस फंक्शनैलिटी को कनफिगर किया हुआ होना ज़रूरी है।

4. गूगल कीप एप्प: इस एप्प के जरिये आप कहीं भी किसी भी जगह चलते-फिरते नोट्स बना सकते हैं। इसमें नोट्स के कई सारे ओपशन्स मौजूद हैं। इसमें कलर कोडेड नोट, क्विक-टू-डू लिस्ट, रिमाइंडर जैसा बहुत कुछ है। और जैसे की सब जानते हैं कि ये सभी गूगल अकाउंट से सिंक्ड है तो ये आपके द्वारा यूज़ की जा रही सभी डिवाइस पर मौजूद होंगे।

5. गूगल इनबॉक्स एप्प: जीमेल, हॉटमेल, रेडिफ-मेल आपके मेल्स को बहुत अच्छे से हैंडल करते हैं। अगर बात करें गूगल इन-बॉक्स किट कि तो इसकी बात औरौं से अलग है। इसमें कुछ अलग फीचर्स हैं। फ्लाइट्स चेक-इन्स ट्रांज़ैक्शन्स रिसिप्टस जैसे फीचर्स के साथ इसमें कई एक जैसे मैसेजेस के बंडल स्नूज़ करने के फीचर भी मौजूद हैं, जो किसी और मेल इनबॉक्स से अलग है।

6. आर्ट एंड कल्चर एप्प: ऐसा नहीं है कि इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए आपको आर्ट लवर होना ज़रूरी है। ये एप्प आपको नाम के मुताबिक आर्ट एंड कल्चर, आर्ट एंड आर्टिफैक्ट्स से जुड़े दुनियाभर की जानकारी देता है। आप इस एप्प के ज़रिये कला की दुनिया के बारे में काफी जानकारियां जोड़ सकते हैं। जिससे आप कला के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं और अगर आप की आर्ट में कोई दिलचस्पी नहीं है तो ये एप्प धीरे-धीरे आपकी आर्ट की तरफ रूचि बढ़ाने लगेगा।

7. गूगल माई बिज़नेस एप्प: गूगल माई बिज़नेस एप्प आपके बिज़नेस से जुड़ी इनफोरमेशन को वैरिफाई करने का काम करता है। इसके साथ ही कस्टमर रिव्यू मैनेज करना हो या फिर ब्रैंड बिल्डिंग, ये एप्प बड़े काम के साबित हो सकते हैं। ये एप्प आपको ना सिर्फ इस बारे में जानकारी रखने में मदद करता है बल्कि करंट सिनेरियो में बिज़नेस में क्या चल रहा है, मार्केट के उतार-चढ़ाव जैसी ज़रूरी बातें बताता है। साथ ही ये कस्टमर्स के बीच चर्चा के बारे में भी बताता है, जिसका फायदा हर बिज़नेस मैन इस एप्प को इंस्टाल कर के उठा सकता है।

तो ये तो बात हुई गूगल के कुछ बेहतरीन एप्स की जिसके इस्तेमाल से आप अपने कई काम आसान कर सकते हैं।

- शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़