Google ने की बड़ी कार्रवाई, प्ले-स्टोर से हटाए ये 17 एप्स, तुरंत ही फोन से डिलीट करें

Google play store
प्रतिरूप फोटो
unsplash

गूगल ने प्ले-स्टोर से हटाएं ये 17 एप्स, इन सभी एप्स SpyLoan मैलवेयर मिला है जो कि उपयोगकर्ता की जासूसी कर रहा था। इन सभी एप्स को लाखों बार डाउनलोड किया गया है, ESET ने दी जानकारी, ये हैं SpyLoan मैलवेयर वाले एप्स। यह आपके मैसेज भी पढ़ सकता है और यह मैलवेयर यूजर्स को ब्लैकमेल भी कर सकता है।

अगर आपके पास एड्रॉयड फोन है तो आप सावधान हो जाए। हाल ही में Google ने लाखों डाउनलोड वाले 17 SpyLoan ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है।  स्लोवाक सॉफ्टवेयर कंपनी ईएसईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से, कंपनी ने भ्रामक एंड्रॉइड लोन ऐप्स की चिंताजनक वृद्धि देखी है, जो खुद को वैध व्यक्तिगत ऋण सेवाओं के रूप में पेश करते हैं, तुरंत और आसान पहुंच का वादा करते हैं। ESET ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। 

क्या है SpyLoan एप्स

डार्क रीडिंग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पाईलोन ऐप्स व्यक्तिगत लोन के लिए खुद को एक वैध वित्तीय सेवा के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं, धन तक आसान पहुंच का वादा करते हैं। यह केवल उपयोगकर्ताओं को उच्च-ब्याज भुगतान के लिए साइन अप करने के लिए बरगलाने के लिए किया जाता है। साइन-अप प्रक्रिया के दौरान, धमकी देने वाले कलाकार पीड़ितों को ब्लैकमेल करने के लिए उनके व्यक्तिगत और वित्तीय विवरण भी एकत्र करते हैं। यह किसी भी यूजर की जासूसी कर सकता है। उस फोन में मौजूद तमाम जानकारी हैकर्स तक पहुंचा सकता है। यह आपके मैसेज भी पढ़ सकता है और यह मैलवेयर यूजर्स को ब्लैकमेल भी कर सकता है। SpyLoan से भारत, अमेरिका और अफ्रीका जैसे देश के यूजर्स को फंसा रखा है। गूगल इन 17 एप्स को हटा दिया है आप भी अपने फोन से इन एप्स को हटा देना चाहिए।

ये हैं SpyLoan मैलवेयर वाले एप्स का नाम 

- AA Kredit

- Amor Cash

- GuayabaCash

- EasyCredit

- Cashwow

- CrediBus

- FlashLoan

- PréstamosCrédito

- Préstamos De Crédito-YumiCash

- Go Crédito

- Instantáneo Préstamo

- Cartera grande

- Rápido Crédito

- Finupp Lending

- 4S Cash

- TrueNaira

- EasyCash

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़