घर बैठे मोबाइल एप्स के जरिये निबटाएँ सरकारी काम

अब लोगों को विभिन्न कामों के लिए मंत्रालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं और वह विभिन्न मोबाइल एप्स के जरिये अपने कई तरह के काम घर बैठे ही करवा पाने में सफल हो रहे हैं।

डिजिटल इंडिया अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले केंद्र सरकार के मंत्रालयों के डिजिटलीकरण की ओर कदम बढ़ाया जिसका सबसे बड़ा सकारात्मक असर यह हुआ है कि अब लोगों को विभिन्न कामों के लिए मंत्रालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं और वह विभिन्न मोबाइल एप्स के जरिये अपने कई तरह के काम घर बैठे ही करवा पाने में सफल हो रहे हैं। यकीनन यह लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है कि अब उन्हें सरकारी कामों के लिए पहले की तरह ऑफिस से छुट्टी लेकर, घंटों लाइन में लगकर अपना दिन बर्बाद नहीं करना होगा।

इसके लिए आपको ज़्यादा कुछ नहीं, बस अपने स्मार्टफोन में कुछ सरकारी मोबाइल एप्प डाउनलोड करने होंगे। यह सभी एप्प फ्री उपलब्ध हैं। मोबाइल एप्प के ज़रिये आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन जानकारियां बस घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने ज़रूरत के अनुसार एप्प का चुनाव कर सकते हैं। नागरिकों के लिए कुछ मुख्य डोमेन हैं जैसे आधार, कृषि, चुनाव, स्वास्थ्य, भाषा, न्याय तंत्र, नगर निगम, भारतीय डाक, परिवहन इत्यादि। प्रमुख मोबाइल एप्स का विवरण इस प्रकार है-

डिजिटल इंडिया

वोटर इन्फोर्मेशन सर्च
ईसीआई ईवीएम ट्रैकिंग
एमपासपोर्ट सेवा
इंडियन पोस्ट स्टेटस ट्रैकिंग
आधार एनरोल्मेंट स्टेटस
किसान सुविधा
पूसा कृषि
एचपी गैस
माई एमटीएनल दिल्ली
माईगॉव
इंडियन इनकम टैक्स रिफन्ड स्टेटस
एमस्वास्थ्य
इलेक्टोरल सर्च

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले राजनीतिक नेता बन गए हैं जिन्होंने खुद पर मोबाइल एप्प बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी के इस मोबाइल एप्प का नाम है- नरेंद्र मोदी मोबाइल एप्प।  इस एप्प के ज़रिये आप अपने प्रधानमंत्री के रोज़मर्रा के काम की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सीधा संदेश या ई-मेल भी भेज सकते हैं।
 
मोदी सरकार की कुछ महत्वपूर्ण मोबाइल एप्पस जो आपके फोन में ज़रूर होनी चाहिए वह इस प्रकार हैं-
1. माईगॉव (MyGovIndia): यह भारतीय नागरिकों की पूर्ण भागीदारी के लिए एक अनोखा अवसर प्रदान करता है। यह एक ऐसा मंच है जहां प्रत्येक नागरिक अपनी राय, विचार, रचनात्मक सुझाव अपनी सरकार के साथ साझा कर सकता है। 
2. एमईएइंडिया (Ministry of External Affairs- Government of India):  यह एप्प आपकी पासपोर्ट, वीसा, काउंसलर सहायता के लिए एक बेहतरीन एप्प है। इसके स्मार्ट दृश्य और जानदार ग्राफिक्स इसे काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर ये एप्प फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
3. आईआरसीटीसी कन्नेक्ट (IRCTC Official): इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा लॉन्च की गई एप्प से आप कहीं से भी ट्रेन टिकट बुक करा सकते हैं। इस एप्प के ज़रिये आप टिकट का स्टेटस भी देख सकते हैं साथ ही टिकट कैंसिल भी करा सकते हैं।
4. इनक्रेडिबल इंडिया (Ministry of Tourism): इनक्रेडिबल इंडिया एप्प उन लोगों के लिए बेस्ट एप्प है जिन्हें घूमना-फिरना पसंद है। यहां आप सभी टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट, गाइडों आदि के बारे में सूचना ले सकते हैं। इतना ही नहीं ये एप्प भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी सैलानियों को लिए भी उपल्बध है।
5. एमपासपोर्ट सेवा: पासपोर्ट बनवाने की चाह रखने वाले लोग एमपासपोर्ट एप्प की मदद ले सकते हैं। यहां पासपोर्ट प्राप्त करने में शामिल विभिन्न चरणों पर जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही आप अपने पासपोर्ट का स्टेटस भी यहां से जान सकते हैं।

अन्य न्यूज़