Tech News: कैसे लैपटॉप या कंप्यूटर में करें फास्ट ब्राउजिंग, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

 fast browsing in laptop or computer
unsplash

आमतौर पर पीसी और कंप्यूटर में कुकीज और कैशे जमा हो जाते है। ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं क्या करें, लेकिन आप इन सिंपल तरीके से इन्हें हटाकर आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर को बेहतर कर सकते हैं। है। ऐसे में आप अपने ब्राउजर की रेगुलर तरीके से साफ नहीं रखेंगे तो आपका पीसी या कंप्यूटर धीमा हो जाएगा।

जब आप लोग पीसी या कंप्यूटर पर काम करते हैं तो आप ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं, उसमें काफी संख्या में जानकारी होती है। आप ब्राउजर किस वेबसाइट पर गए हैं, आपने क्या-क्या डाउनलोड किया है। साथ ही आपके पासवर्ड की जानकारी और काफी कुछ ब्राउजर में सेव हो जाता है। ऐसे में आप अपने ब्राउजर की रेगुलर तरीके से साफ नहीं रखेंगे तो आपका पीसी या कंप्यूटर धीमा हो जाएगा। 

पीसी या कंप्यूटर में मिलेगी फास्ट ब्राउजिंग

बता दें कि, समय-समय पर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की हिस्ट्री, ब्राउजर डेटा, कैशे, कुकीज और कई तरह बेकार फाइल्स भी सिस्टम में अतिरिक्त जगह घेर लेती हैं। इसका असर फिर सीधे तौर पर आपके सिस्टम के परफॉर्मेंस पर पड़ता है। इन सभी को नियमित रुप से डिलीट जरुर करना चाहिए, इससे पीसी और कंप्यूटर को फायदा मिलता है।

आखिर क्या होती हैं कुकीज, कैशे और हिस्ट्री?

जब हम इंटरनेट पर ब्राउजिंग करते हैं तो वेबसाइट पर जाते हैं तो पेज खुलने के बाद एक पॉपअप नोटिफिकेशन आती है, जो आपसे कुकीज स्वीकार करने का अनुरोध करता है। बता दें कि, ये कुकीज आपके डिवाइस की स्टोरेज को कम कर देती है। कुकीज यूजर्स की सारी जानकारी सुरक्षित रख लेता है। ताकि यूजर कभी दोबारा आए तो उसका एक्सपीरियंस बेहतर हो। 

कैशे का मतलब है कि आप जिन भी वेबसाइट पर गए, वहां की फोटो को सेव कर लेता है। ताकि उपयोगकर्ता को अगली बार आने पर पेज के लोड को फास्ट किया जा सके। हिस्ट्री का अर्थ होता है कि जहां पर यूजर्स पिछले कुछ समय में गया था। आप जिस वेबसाइट्स पर गए, इसकी जानकारी को आप चाहे तो प्राइवेट भी कर सकते हैं। जिससे आपकी सारी जानकारी सुरक्षित रहेगी।

कैसे डिलीट करें ब्राउजर से कुकीज, कैशे और हिस्ट्री?

- सबसे पहले अपने पीसी या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।

- ऊपर की ओर दाई तरफ तीन डॉट पर क्लिक करें।

- इसके बाद आप मोर टूल्स में जाकर क्लीयर ब्राउजिंग डेटा पर क्लिक करें।

- वहां पर कुछ बॉक्स को चूज करें, जैसे ब्राउजिंग हिस्ट्री, डाउनलोडिंग हिस्ट्री, कुकीज और साइट पर डेटा।

- ब्राउजर की बेसिक सेटिंग में भी जा सकते हैं। आप समय सीमा में बॉक्स में जाकर ऑल टाइम को सेलेक्ट करें।

- आखिरी में आप क्लीयर डेटा बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़