आप भी WhatsApp में बिना नंबर सेव किए भेज सकते हैं मैसेज, जानें कैसे?

वॉट्सऐप दुनिया भर में अपनी तेज मैसेजिंग, ऑडियो वीडियो कॉल जैसे मजेदार फीचर्स से लेकर काफी कुछ के साथ बहुत ज्यादा पंसद किया जा रहा है। इन सभी फीचर्स के बावजूद भी वॉट्सऐप में एक कमी है वो ये कि किसी का नंबर सेव किए बिना उसे मैसेज भेजने की सुविधा नहीं मिलती है।
WhatsApp दुनिया भर में अपनी तेज मैसेजिंग, ऑडियो वीडियो कॉल जैसे मजेदार फीचर्स से लेकर काफी कुछ के साथ बहुत ज्यादा पंसद किया जा रहा है। इन सभी फीचर्स के बावजूद भी वॉट्सऐप में एक कमी है वो ये कि किसी का नंबर सेव किए बिना उसे मैसेज भेजने की सुविधा नहीं मिलती है।
हम सभी को ये मालूम है कि सिर्फ एक छोटा मैसेज भेजने के लिए हर कॉन्टैक्ट को सेव करना हमेशा सही नहीं होता। खासतौर पर अगर वह एक बार की चैट हो, कोई बिजनेस कॉन्टैक्ट हो या कोई डिलीवरी पार्टनर आदि। इसलिए आज हम आपको बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज भेजने के आसान तरीके बतांगे जिसके लिए कोई एक्सपर्ट होने की जरूरत नहीं है।
बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें मैसेज
- सबसे पहले आपको अपना WhatsApp खोलना है और अपनी चैट पर टैप करना है।
- जिस नंबर पर आपको मैसेज भेजना है वह नंबर उस चैट में टाइप करें या पेस्ट करें।
- नंबर क्लिक पर आपको मैसेज भेजना है वह नंबर उस चैट में टाइप करें या पेस्ट करें।
- नंबर पर टैप करने के बाद फोन नंबर से चैट करें का चयन करें।
- अब आप WhatsApp में बिना नंबर सेव किए आसानी से मैसेज भेज पाएंगे। ये तरीका तेज है और इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है। ये तरीका एक बार की बातचीत के लिए भी उचित है।
WhatsApp ग्रुप चैट से बिना नंबर सेव किए ऐसे करें मैसेज
बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज भेजने का एक और आसान तरीका है ग्रुप्स के जरिए मैसेज भेजना है। अगर आप किसी ऐसे ग्रुप का हिस्सा हैं जिसमें कोई ऐसा व्यक्ति शामिल है जिसे आपने पहले कभी अपने कॉन्ट्रैक्ट्स में नहीं जोड़ा है तो WhatsApp आपको उन्हें डायरेक्ट मैसेज करने की सुविधा देता है।
- सबसे पहले आपको ग्रुप चैट में जाना है और बिना सेव किए नंबर पर टैप करना है।
- एक पॉप-अप नजर आएगा, मैसेज आइकन पर टैप करें।
- अगर आप उस अंजान व्यक्ति को चैट में खोज नहीं पा रहे हैं तो सबसे ऊपर ग्रुप के नाम पर टैप करें। मेंबर्स की लिस्ट में स्क्रॉल करें और वहां से नंबर पर टैप कर सकते हैं।
- फिर, मैसेज<फोन नंबर> का चयन करें।
- ये तरीका खास तौर पर ऑफिश या कम्युनिटी ग्रुप्स में उपयोगी है
अन्य न्यूज़











