कैश नहीं है तो क्या हुआ ई-वॉलेट्स तो हैं ना

ई-वॉलेट आजकल बहुत ही ज्यादा प्रचलन में हैं। प्राइवेट कंपनियों के ई-वॉलेट्स के अलावा बहुत सारे बैंकों ने अपने ई-वॉलेट्स या डिजिटल ई-वॉलेट्स लॉन्च किए हुए हैं।

सरकार ने सबको चौंकाते हुए अचानक 500 और 1000 के नोट को हाल फिलहाल में बंद कर दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कदम देश से कालेधन का सफाया करने के लिए उठाया है जिससे आम जनता को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। देश में जैसे अफरा-तफरी का माहौल सा बन गया है। मगर इस कठोर कदम से अच्छे काम को भी बढ़ावा मिलेगा जैसे भ्रष्टाचार कम होगा और कैशलेस ट्रांज़ैक्शन को बढ़ावा मिलेगा। अगर आपके पास भी नई करेंसी या कैश ना होने जैसी दिक्कतें है तो परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है। आप लेन-देन के लिए कैश के अलावा भी कुछ उपाय कर सकते हैं जो आपकी परेशानी का हल ज़रूर निकालेगा। कुछ ऐसे ही तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आराम से चीज़ें खरीद तो पाएंगे ही साथ ही पैसे ट्रांसफर भी आसानी से कर पाएंगे।

करें प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल:- प्लास्टिक मनी यानि कार्ड से पैसा खर्च करना। इस मुश्किल के वक्त में प्लास्टिक मनी इस्तेमाल करना बेहतर उपाय साबित होता है। फिलाहल 3 तरह के कार्ड उपलब्ध हैं जैसे डेबिट-कम ऐटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्री-पेड कार्ड्स। इनकी मदद से आप कई तरह के ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं। सभी बैंक आजकल बैंक खातों के साथ एटीएम कार्ड मुहैया कराते हैं। आप बैंकों और आरबीआई से अप्रूव्ड संस्थानों का क्रेडिट कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर:- अगर आपको किसी को पैसा भेजना है तो आप इलेक्ट्रॉनिकली पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं। ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए 3 तरीके होते हैं पहला एनईएफटी (NEFT), दूसरा आरटीजीएस (RTGS) और तीसरा आईएमपीएस (IMPS)। इन तीनों सर्विस के इस्तेमाल से आप के खाते से दूसरे खाते में पैसा मिनटों में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

ई-वॉलेट्स:- ई-वॉलेट आजकल बहुत ही ज्यादा प्रचलन में हैं। प्राइवेट कंपनियों के ई-वॉलेट्स के अलावा बहुत सारे बैंकों ने अपने ई-वॉलेट्स या डिजिटल ई-वॉलेट्स लॉन्च किए हुए हैं। दरअसल इन ई-वॉलेट्स में पहले से पैसे लोड करके उसे कई जगह बाद में इस्तेमाल किया जा सकता है। और कुछ ई-वॉलेट्स तो आजकल कैशबैक जैसे लुभावने ऑफर भी कस्टमर को दे रहे हैं। 

आम जनता को घंटों भर लाइन में लग कर कैश जमा करना व निकालना पड़ रहा है। ज़ाहिर सी बात है कि इन ई-वॉलेट्स के ज़रिये थोड़ी मुश्किल तो कम हुई है परंतु रोज़मर्रा की दिक्कतों का समाधान नहीं हुआ है। आप अपनी रोजाना की ज़रूरतों को तकनीक की सहायत से कैसे पूरा कर सकते हैं आईये जानते हैं-

किराना शॉपिंग कैसे करें:- सरकार ने सफल व मदर डेयरी जैसे रीटेल स्टोर पर पुराने नोट (सिर्फ 500 का नोट) स्वीकारे जाने की तारीख को 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इनमें से कुछ स्टोर्स पर आप पे-टीएम के ज़रिये भी कीमत चुका सकते हैं। साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट या चेक के द्वारा भी भुगतान कर सकते हैं। समय व धन की बचत के लिए आप चाहें तो बिग बास्केट, ग्रॉफर्स जैसे ऑनलाइन स्टोर्स से सब्जी व राशन भी खरीद सकते हैं। 

यात्रा के लिए क्या करें:- इन दिनों में काम पर जाना भी एक अलग चुनौती है क्योंकि छोटे साधन के इस्तेमाल के लिए हमें चाहिए छुट्टे पैसे जिनका मिलना मुश्किल साबित हो रहा है। अगर आप अपने साधन से जाते हैं तो 15 दिसंबर तक सरकारी पैट्रोल व सीएनजी पंप पर 500 के पुराने नोट लिए जा रहे हैं। यदि अपना वाहन नहीं है तो मेट्रो से सफर भी कर सकते हैं। अगर मेट्रो का स्मार्ट कार्ड है तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि ये ऑनलाइन व पे-टीएम के ज़रिये रीचार्ज हो सकता है। साथ ही आप ओला व उबर की कैब सर्विस से ले सकते हैं जिसकी पेमेंट आप ऑनलाइन व पे-टीएम के ज़रिये कर सकते हैं।


दवाई के लिए क्या करें:- अगर घर में किसी की तबीयत खराब है या फिर कोई दवाई खत्म हो गई है तो टेंशन ना लें क्योंकि सरकार के निर्देश के अनुसार 15 दिसंबर तक आप किसी भी सरकारी अस्पताल व फार्मेसी में जाकर 500 के पुराने नोट चला सकते हैं। इसके अलावा आप मेडिकल स्टोर पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पेमेंट भी कर सकते हैं। वैसे ज्यादातर दवाईयों के स्टोर्स पर कार्ड मशीन होती हैं और आजकल प्राइवेट अस्पताल व क्लीनिक भी कार्ड एक्सेप्ट करते हैं।   

जिस तरह सरकार ने भ्रष्टाचार व काले धन के खिलाफ ये कड़ा लेकिन बेहतर कदम उठाया है उसी तरह आप भी अपना सपोर्ट देकर इस नेक काम में सरकार की व और लोगों की मदद कर सकते हैं। आपके इसी धैर्य व समझदारी से देश की कई समस्याओं को सुलझाया जा सकता है और एक प्रगतीशील देश बनाया जा सकता है।

- शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़