महंगे से महंगे रिचार्ज से हो गए हो परेशान तो बीएसएनएल में ऐसे करें पोर्ट, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

ज्यादातर टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए है। अगर आप भी महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हैं और अपने मौजूदा सिम कार्ड को BSNL में पोर्ट कराना चाहते हैं तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। आइए जानते हैं किसी भी कंपनी के सिम को BSNL में पोर्ट करने का तरीका क्या है?
हाल ही में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान को काफी महंगा कर दिया है। ऐसे में BSNL एक कैंपेन चला रहा है। BSNL की ओर से अपील की जा रही है कि अपने नंबर को BSNL में पोर्ट करें। सोशल मीडिया पर BSNL की ओर से SwitchtoBSNL हैशटैग की भी इस्तेमाल खूब किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक BSNL ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगे नहीं किए है। अगर आप भी महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हैं और अपने मौजूदा सिम कार्ड को BSNL में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको किसी भी कंपनी के सिम को BSNL में पोर्ट करने का तरीका बताएंगे।
BSNL में अपने मौजूदा नंबर को कैसे पोर्ट करें
-सबसे पहले किसी भी नंबर को पोर्ट करने के लिए एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) की जरुरत होती है। इस कोड के लिए मैसेज में PORT लिखें और फिर स्पेस देकर अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर टाइप करें और मैसेज के लिए 1900 पर भेज दें।
- फिर आपके पास UPC आ जाएगा। अगर आप जम्मू-कश्मीर सर्किल के यूजर हैं तो आपको 1900 पर कॉल करना होगा। इसके बाद यह कोड आपको मिल जाएगा। बता दें कि यूपीसी की वैधता 15 दिनों तक की होती है यानी कोड मिलने के 15 दिनों के अंदर आपको नंबर को पोर्ट करने का काम पूरा होता है। लेकिन आप जम्मू-कश्मीर सर्किल के लिए इसकी वैधता 30 दिनों की है।
- जब आपको कोड मिल जाए तो आप किसी भी सिम कार्ड की दुकान या BSNLके कस्टमर सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं। यहां आपसे एक फोटो, आधार कार्ड और वैकल्पिक मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। इसके बाद आपको BSNL का सिम कार्ड मिल जाएगा। वहीं, आपके नंबर पर मैसेज आएगा जिससे पोर्टिंग की तारीख लिखी होगी। इस तारीख के बाद आपका पुराना सिम बंद हो जाएगा और नया सिम चालू हो जाएगा।
अन्य न्यूज़













