Jio और Airtel दे सकते हैं तगड़ा झटका, महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान्स

jio and Airtel
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 13 2024 6:44PM

Antiqua Stock Broking का कयास है कि लोकसभा चुनाव के बाद 15 से 17 परसेंट का प्राइस हाइक देखने को मिल सकता है। ये प्राइस हाइक भारती एयरटेल के प्लान्स में देखने को मिलेगा।

टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ओवरऑल पोर्टफोलियो में पिछले कई सालों से बड़ा बदलाव नहीं किया है। यहां तक 5G सर्विस के लॉन्च के बाद भी हमें टैरिफ प्राइस में हाइक देखने को नहीं मिला है, जो जल्द ही हो सकता है। मार्केट एनालिस्ट का ऐसा मानना है। 

दरअसल, Antiqua Stock Broking का कयास है कि लोकसभा चुनाव के बाद 15 से 17 परसेंट का प्राइस हाइक देखने को मिल सकता है। ये प्राइस हाइक भारती एयरटेल के प्लान्स में देखने को मिलेगा। 

PTI की रिपोर्ट के मुताबित, आखिरी प्राइस हाइक 20 परसेंट का देखने को मिला था। जो दिसंबर 2021 में हुआ था। अनुमान है कि भारतीय एयरटेल अपना ARPU सुधारने की कोशिश कर रही है। कंपनी वित्तवर्ष 2027 तक अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर को 208 रुपये से बढ़ाकर 286 रुपये तक पहुंचा सकती है। 

वहीं ये कयास कई वजहों से लगाया जा रहा है। इसमें टैरिफ हाइक्स, 2G 4G पर कस्टमर्स का ट्रांजेक्शन और महंगे डेटा प्लान पर स्विच करने जैसी वजहें शामिल हैं। हालांकि, फिलहाल, इस मामले में टेलीकॉम कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़