Jio Recharge: जियो के सबसे सस्ते 3 रिचार्ज प्लान, 28 दिन की वैलिडिटी में मिलेगा फ्री कॉलिंग और डेटा फायदा
आज के समय में हर एक यूजर की मोबाइल रिचार्ज प्लान को लेकर एक अलग जरुरत रहती है। कुछ समय पहले जियो में रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ने के बाद से ही आप भी एक सस्ता रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी। आइए जानते हैं जियो यूजर्स के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर के बारे में बता रहे हैं।
आजकल फोन रिचार्ज प्लान की जरुरत काफी हो गई है। बिना रिचार्ज के फोन में कई चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जिस कारण हर यूजर को मोबाइल रिचार्ज प्लान को लेकर एक अलग जरुरत होती है। कुछ समय पहले जियो में रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ने के बाद से ही आप भी एक सस्ता रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी। आइए जानते हैं जियों के 28 दिन की वैलिडिटी वाले सस्ते रिचार्ज प्लान।
जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान
199 रुपये वाला 28 दिन का जियो प्लान
- पैक वैलिडिटी - 28 Days
- डेटा - 2GB
- कॉलिंग - अनलिमिटेड
- SMS - 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन- जियो टीवी, जियो सिनेमा, Jio Cloud
249 रुपये वाला जियो प्लान
- पैक वैलिडिटी - 28 Days
- डेटा - 28GB, 1GB/Per day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS - 100 SMS/Day
- सब्सक्रिप्शन - जियो टीवी, जियो सिनेमा, Jio Cloud
299 रुपये वाला जियो प्लान
- पैक वैलिडिटी - 28 days
- डेटा- 42GB, 1.5GB/Per Day
- कॉलिंग- अनलिमिटेड
- SMS - 100 SMS/ Day
- सब्सक्रिप्शन - जियो टीवी, जियो सिनेमा, Jio Cloud
अन्य न्यूज़