Loksabha Election 2024: घर बैठ ऑनलाइन इस तरह से वोटर लिस्ट में जुड़वाएं नाम, जानें कैसे करें अप्लाई

Voter Card
प्रतिरूप फोटो
Common Creatives

लोकसभा 2024 चुनाव की तारीख का एलान बीती शनिवार को हो चुका है। 19 अप्रैल 2024 को पहले चरण के साथ मतदान शुरु हो जाएगा। लोकसभा 2024 चुनाव 7 चरणों में होगा। लेकिन इससे पहले घर ही बैठे वोटर लिस्ट में कैसे नाम जुड़वाएं जानें पूरी डिटेल्स, यहां इस तरह से करें ऑनलाइन अप्लाई का तरीका।

लोकसभा 2024 चुनाव के लिए निर्वाचन अयोग (ECI) ने चुनाल की तारीखों का एलान कर दिया है। वहीं सात चरण में होगा लोकसभा 2024 का चुनाव। हालांकि, चुनाव से पहले सरकार वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए भी पूरे प्रयास कर रही है। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना काफी आसान है। अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक हो गई है तो आप अपने घर बैठे ही वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं किस तरह से वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाएं।

वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

-सबसे पहले आप आधिकारिक बेवसाइट  https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं और लेफ्ट में दिख रहे Form 6 के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर के साथ अपनी आईडी बनाएं और लॉगिन करें।

- लॉगिन के बाद फिर Form 6 के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने राज्य, जिला और शहर का चुनाव करें। अपनी जरुरी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, एड्रेस, विधानसभा क्षेत्र भरें। इसके बाद अपने माता-पिता या पैरेंट्स की वोटर आईडी नंबर और नाम डालें।

- उसके बाद आधार नंबर, जन्म तारीख डालें और आधार कार्ड की फोटो और जन्म प्रमाण पत्र की फोटो अपलोड करें। लास्ट में कैप्चा कोड डालें और फॉर्म को सबमिट करें।

 अगर फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो नंबर पर मिलेगी जानकारी

बता दें कि, फॉर्म सबमिट होने के बाद करीब 1 महीने के अंदर ही आपके घर पर वोटर कार्ड पहुंच जाएगा। दरअसल, फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको रसीद के तौर पर एक नंबर मिलेगा। जिसकी मदद से आप एक हफ्ते बाद कभी भी अपने वोटर फॉर्म की स्थिति चेक कर सकेंगे। अगर आपका फॉर्म रिजेक्ट होता है तो भी इसकी जानकारी इसी नंबर से मिल जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़