करोड़ों यूजर्स को लगेगा झटका, इस दिन खत्म हो जाएगा Window 10 का सपोर्ट

Window 10
प्रतिरूप फोटो
Indian Infra Report X
Kusum । Oct 3 2025 6:49PM

14 अक्तूबर को माइक्रोसॉफ्ट विंडो 10 का सपोर्ट आधिकारिक रूप से खत्म कर देगा। इस दिन के बाद कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सिक्योरिटी पैच, टेक्निकल फिक्स या नई फीचर्स रिलीज नहीं करेगी। इस बदलाव से दुनियाभर के करोड़ों पीसी प्रभावित होंगे जो भी विंडो 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्तूबर को विंडो 10 का सपोर्ट आधिकारिक रूप से खत्म कर देगा। इस दिन के बाद कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सिक्योरिटी पैच, टेक्निकल फिक्स या नई फीचर्स रिलीज नहीं करेगी। इस बदलाव से दुनियाभर के करोड़ों पीसी प्रभावित होंगे जो भी विंडो 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

वहीं एक पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के EVP और कंज्यूमर CMO यूसुफ मेहदी ने इस ट्रांजिशन का जिक्र किया और बताया कि विंडो 10 यूजर्स को आगे क्या करना चाहिए।

ऑफिशियल नोट में मेहदी ने भरोसा दिलाया कि विंडो 10 डिवाइस सपोर्ट खत्म होने के बाद भी काम करते रहेंगे। हालांकि, अब इन्हें सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे। इसका मतलब है कि सिस्टम सिक्योरिटी थ्रेट्स, मैलवेयर और कंपैटिबिलिटी इश्यूज के लिए और ज्यादा वल्नरेबल हो जाएंगे। बिना लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स के यूजर्स ऑनलाइन थ्रेट्स के खिलाफ ज्यादा खतरे में होंगे, चाहे ब्राउजिंग हो या कनेक्टेड सर्विसेज का इस्तेमाल। 

इसके बावजूद माइक्रोसॉफ्ट ने एख एक्सेप्शन रखा है कि, Microsoft Defender Antivirus को अक्तूबर 2028 तक सिक्योरिटी इंटेलिजेंस अपडेट्स मिलते रहेंगे। जिससे यूजर्स को बेसलाइन लेवल की प्रोटेक्शन मिलेगी। हालांकि, कंपनी का कहना है कि सिर्फ एंटीवायरस की ये प्रोटेक्शन, उस लेवल की डिफेंस नहीं दे पाएगी जो फुल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स से मिलती है। 

वहीं बता दें कि, विंडो 10 को फेज-आउट करने का फैसला माइक्रोसॉफ्ट की बड़ी रणनीति का हिस्सा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग विंडो 11 और नए Copilot+PC अपनाएं। कंपनी का दावा है कि विंडो 11 में बड़े सुधार हुए हैं। जिनमें 6 प्रतिशत कम सिक्योरिटी इंसिडेंट्स, तीन गुना कम फर्मवेयर अटैक्स और विंडो 10 की तुलना में 2.3X फास्ट परफॉर्मेंस शामिल है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़