Noise ने लॉन्च की स्पेशल ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच, बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ जानदार GPS ट्रैकर

 Noise smartwatch
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 21 2025 7:54PM

Noise Colorfit Pro 6 और Noise Color fit Pro 6 max हैं। इन्हें इसी महीने की शुरुआत में कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में दिखाया गया था। दोनों स्मार्टवॉच में एआई की खूबियां दी गई हैं। इनमें एआई पावर्ड पर्सनलाइजेशन मिलता है। Color fit Pro 6 max में प्रीमियम स्टेनलेस स्टील डिजाइन दिया गया है। इसमें 1.96 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।

Noise ने दो स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। इसके नाम Noise Colorfit Pro 6 और Noise Color fit Pro 6 max हैं। इन्हें इसी महीने की शुरुआत में कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में दिखाया गया था। दोनों स्मार्टवॉच में एआई की खूबियां दी गई हैं। इनमें एआई पावर्ड पर्सनलाइजेशन मिलता है। Color fit Pro 6 max में प्रीमियम स्टेनलेस स्टील डिजाइन दिया गया है। इसमें 1.96 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। दोनों स्मार्टवॉच सपोर्ट करती हैं ब्लूटूथ कॉलिंग को। इनमें जीपीएस इनबिल्ट मिलता है जिससे एक्टिविटी को ट्रैक करने में मदद मिलेगी। 

 

Noise Color fit Pro 6 max को आज से ही लिया जा सकता है। ये मेटल स्ट्रैप के साथ इसका प्योर टाइटेनियम और क्रोम ब्लैक मॉडल 7,999 रुपये में लिया जा सकता है। मैग्नेटिक स्ट्रैप के साथ इसका ग्रीन टाइटेनियम और सिग्नेचर ब्राउन वेरिएंट 7499 रुपये में लिया जा सकता है। लेदर स्ट्रैप के साथ इसका ब्राउन टाइटेनियम और कॉपर ब्लैक मॉडल 7499 रुपये में उलब्ध है। सिलिकॉन स्ट्रैप में ये जेट ब्लैक और ब्रूल टाइटेनियम कलर में आती है। इसकी कीमत 7499 रुपये है। 

वहीं Color fit Pro 6 कल यानी बुधवार से प्री-बुक किया जा सकेगा। सेल 27 जनवरी से स्टार्ट होगी। इसका मैश स्ट्रैप वाला मॉडल 6,499 रुपये का है। मैग्नेटिक स्ट्रैप वाला मॉडल 5999 रुपये में लिया जा सकता है। ब्राइडेड स्ट्रैप के साथ ये 5999 रुपये में ली जा सकती है। सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ ये 5999 रुपये में उपलब्ध होगी। दोनों स्मार्टवॉच एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी 29 जनवरी 2025 से ली जा सकेंगी। 

Color fit Pro 6 max और Color fit Pro 6  फीचर्स

Color fit Pro 6 max में 1.96 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया दिया है, जिसका रेजॉल्यूशन 410x502 पिक्सल्स है। ये ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट करती है और प्रीमियम स्टेनलेस स्टील डिजाइन में आती है। वहीं Color fit Pro 6 में 1.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। जिसका रेजॉलूशन 390x450 पिक्सल्स है। ये भी ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। दोनों वॉच में एआई वॉच फेस लगाए जा सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़