अब फोन ही नहीं, लैपटॉप पर भी कर सकते हैं वॉइस टाइपिंग

Now you can do voice typing on the laptop
मिताली जैन । Feb 14 2018 1:39PM

स्मार्ट फोन के एप्स में वॉइस टाइपिंग का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ व्हाट्सएप ही वॉइस टाइपिंग की सुविधा देता है तो आप गलत हैं। अब आप गूगल की मदद से भी वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं।

आपने अब तक अपने स्मार्ट फोन के एप्स में वॉइस टाइपिंग का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ व्हाट्सएप ही वॉइस टाइपिंग की सुविधा देता है तो आप गलत हैं। अब आप गूगल की मदद से भी वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है, जिन्हें दिनभर लैपटॉप पर बैठकर टाइपिंग करना होता है। तो चलिए जानते हैं इस खास फीचर के बारे में-

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक माइक्रोफोन होना आवश्यक है, ताकि आपकी आवाज साफ-साफ व स्पष्ट सुनाई दे सके।

वॉइस टाइपिंग के लिए आपको सबसे पहले एक जीमेल अकांउट खोलना होगा। जब आप उसमें साइन-इन करेंगे तो आपको राइट कार्नर में डॉट की शेप में एक वर्ग दिखाई देगा।

अब आप इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आप मोर बटन पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद DOCS नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी।

इस विंडो में आप एक ब्लैक फाइल खोल लें।

फाइल के खुलने के बाद आप टूल्स बटन पर क्लिक करें। वहां आपको वॉइस टाइपिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कंट्रोल शिफ्ट व एस बटन को एक साथ दबाकर भी वॉइस टाइपिंग शुरू की जा सकती है।

इस फीचर की खासियत यह है कि इसमें आप अंग्रेजी के अतिरिक्त विभिन्न भाषाओं में आसानी से टाइप कर सकते हैं। 

है न कमाल का फीचर। अब लिखने का झंझट ही नहीं। बस बोलते जाओ और कंप्यूटर खुद-ब-खुद टाइप करता चला जाएगा।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़