वनप्लस का लेटेस्ट फोन 8टी लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत

Oneplus 8T

वनप्लस कंपनी ने भारत में दो स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किए हैं। पहला वैरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 42,999 रुपये है। साथ ही, फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 45,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

मोबाइल निर्माता वनप्लस कंपनी ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 8टी लॉन्च कर दिया है। वर्चुअल इवेंट में लॉन्च हुआ यह फोन वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है जो 65 वॉट वॉर्प-चार्ज टेक्नॉलजी से लैस है। यह फोन वनप्लस 8 का अपडेटेड वर्ज़न है, जिसमें ज़्यादा बड़ी बैटरी और ट्रिपल कैमरा की जगह क्वॉड रियर सेटअप मौजूद है। इस फोन के दो वैरिएंट-8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी पेश किया गया है। कंपनी ने इसके साथ ही वनप्लस नॉर्ड का स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। इस फोन की सेल 17 अक्टूबर से अमेज़न इंडिया, वनप्लस इंडिया ऑफिशियल वैबसाइट और ऑफलाइन चैनल पर शुरू हो जाएगी। 

चलिए नज़र डालते हैं वनप्लस के नए स्मार्टफोन 8टी के फीचर, स्पेसिफिकेशंस व कीमत पर-

इसे भी पढ़ें: 64 MP कैमरे वाला Realme 7i है दमदार फीचर्स से लेस, जानिए इसकी कीमत 

वनप्लस 8टी का कैमरा

वनप्लस 8टी के कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर एफ/1.7 लेंस के साथ मौजूद है। साथ ही, 16 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर एफ/2.2 लेंस के साथ। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 16 एमपी का सोनी आईएमएक्स471 सेन्सर एफ/2.4 लेंस के साथ दिया गया है। साथ ही, फ्रंट कैमरा को डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर पंच-होल में रखा गया है। फोन के कैमरे की सबसे खास बात यह है कि ये ज़रूरत पड़ने पर ऑटोमेटेक्ली नाइटस्केप मोड पर स्विच कर जाते हैं। 

वनप्लस 8टी के फीचर्स

इस डुअल सिम फोन के ओएस की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 11 का सपोर्ट है। फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लुड अमोलेड डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रिज़ल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 एसओसी प्रोसेसर और अड्रेनो 650 जीपीयू है। फोन में 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है जिसे और बढ़ाया नहीं जा सकता है। इसमें खास ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले, लाइव वॉलपेपर, बिटमोजी, और ग्रुप ज़ेन मोड जैसे फीचर दिए गए हैं।

वनप्लस 8टी के स्पेसिफिकेशंस

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए वनप्लस 8टी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी को केवल 39 मिनट के चार्ज में 100 फीसदी तक और केवल 15 मिनट में 58 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। फोन का डाइमेंशन 160.7×74.1×8.4 एमएम है और 188 ग्राम वज़न है।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S20 FE, जानें फीचर्स और कीमत

वनप्लस 8टी की कीमत

वनप्लस कंपनी ने भारत में दो स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किए हैं। पहला वैरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 42,999 रुपये है। साथ ही, फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 45,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन दो कलर ऑप्शन एक्वामरीन ग्रीन और लूनर सिल्वर में आता है। दोनों ही वैरिएंट बिक्री के लिए 17 अक्टूबर से ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही लॉन्च ऑफर्स में अमेज़न पर एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी डिस्काउंट, एचडीएफसी बैंक कार्ड्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई, डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

- शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़