OpenAI ने नया एआई टूल सोरा लॉन्च किया, अब शब्दों से जल्दी बन सकेगा वीडियो

open AI
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Feb 16 2024 2:25PM

इसके जरिए शब्दों की मदद से वीडियो को बनाया जा सकेगा। गूगल और मेटा जैसे बड़े टेक दिग्गजों ने कई वर्षों पहले ही इस तरह के टूल पेश किए थे। दावा किया जा रहा है कि ओपनएआई टूल को कुछ वर्षों पहले भी पेश किया गया था।

टेक्नोलॉजी की दुनिया में रोज नए नए अपेडट देखने को मिल रहे है। चैट जीपीटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित भी कई अपडेट सामने आते रहे है। इसी बीच कंपनी ओपनएआई ने भी नया टूल पेश किया है, जो कि सोरा है। ये नया फीचर है जिसके जरिए नए टेक्स्ट टू वीडियो को जनरेट किया जा सकता है। ये नया एआई टूल पेश किया गया है।

इसके जरिए शब्दों की मदद से वीडियो को बनाया जा सकेगा। गूगल और मेटा जैसे बड़े टेक दिग्गजों ने कई वर्षों पहले ही इस तरह के टूल पेश किए थे। दावा किया जा रहा है कि ओपनएआई टूल को कुछ वर्षों पहले भी पेश किया गया था। मगर ये भी दावा किया गया है कि ओपन एआई की क्वालिटी पूर्व की तकनीक के मुकाबले काफी आगे है।

कंपनी ने गुरुवार को सोरा को पेश किया है, जो कि एआई संचालित वीडियो जनरेशन टेक्नोलॉजी है। हालाँकि, फिल्म उद्योग पर इसके संभावित प्रभाव और डीपफेक सामग्री के प्रसार पर चिंताएँ बढ़ रही हैं। ओपनएआई के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, सोरा कई पात्रों, सूक्ष्म गति गतिशीलता और विषयों और पृष्ठभूमि दोनों के जीवंत विवरण वाले जटिल दृश्यों का निर्माण करने की क्षमता का दावा करता है। मॉडल की समझ उपयोगकर्ता के संकेतों से परे फैली हुई है, जिसमें वास्तविक दुनिया की फिजिक्स की समझ शामिल है।

जानें क्या है ओपनएआई

बता दें कि सोरा ओपन एआई एक टूल है, जिसके जरिए लिखे हुए शब्दों के आधार पर तत्काल वीडियो को बनाया जा सकता है। चैटजीपीटी में सवाल को लिखकर पूछा जाता है। सोरा में लिखकर वीडियो बनाए जाने का विकल्प भी उपलब्ध है। बता दें कि सोरा का सीधा मुकाबला मिडजर्नी जैसे टेक्स्ट टू वीडियो एआई टूल से होने वाला है। एआई वीडियो ओपनएआई का सोरा के एआई-संचालित टूल के मौजूदा सूट का पूरक है, जिसमें चैटजीपीटी और डैल-ई शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार ये टूल डिफ्यूजन मॉडल पर काम करता है। सोरा वीडियो को शुरू में धुंधले, स्थिर-भरे फ़्रेमों से पॉलिश, उच्च-निष्ठा के सिक्वेंस में बनाता है। यह दृष्टिकोण सोरा को प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है, जो लंबे, अधिक गतिशील वीडियो का निर्माण करता है जो पारंपरिक फिल्म निर्माण तकनीकों को टक्कर देता है।

लॉन्चिंग में है समय

वर्तमान में सोरा को आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं करवाया गया है। सोरा आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। अब तक ये जानकरी सामने नहीं आई है कि इसे कब तक आमजनता के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। वर्तमान में सोरा रेड टीम के लिए उपलब्ध है। ये टीम मूल रूप से एआई सिस्टम के खामियों को खोजती और फीडबैक देती है। ये टूल बेहद खास है जिसके जरिए टेक्स्ट के जरिए ही सभी कैरेक्टर वाले वीडियो का निर्माण हो सकता है। इसमें कई स्पेशल इफेक्ट और मल्टीपल शॉट्स भी उपलब्ध है। इस टूल की मदद से फोटो को एनिमेशन में बदला जा सकता है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ब्लॉग में उपलब्ध कराई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़