RBI ने Visa-Mastercard नेटवर्क पर की कार्रवाई, कार्ड से ऐसी पेमेंट्स पर लगाई रोक

RBI
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
Kusum । Feb 19 2024 6:03PM

आरबीआई ने गुरुवार को एक कार्ड नेटवर्क पर रोक लगा दी है। ये कार्ड नेटवर्क व्यवसायों को कुछ मध्यस्थों के माध्यम से कार्ड से भुगतान नहीं लेने वाली इकाइयों को कार्ड से भुगतान करने में सक्षम बनाता था। ये गतिविधि कानूनी मंजूरी के बिना थी। केंद्रीय बैंक ने हालांकि कार्ड नेटवर्क या मध्यस्थों का नाम नहीं बताया है।

भारतीय रिजर्व बैक यानी आरबीआई ने गुरुवार को एक कार्ड नेटवर्क पर रोक लगा दी है। ये कार्ड नेटवर्क व्यवसायों को कुछ मध्यस्थों के माध्यम से कार्ड से भुगतान नहीं लेने वाली इकाइयों को कार्ड से भुगतान करने में सक्षम बनाता था। ये गतिविधि कानूनी मंजूरी के बिना थी। केंद्रीय बैंक ने हालांकि कार्ड नेटवर्क या मध्यस्थों का नाम नहीं बताया है। 

उपलब्ध सूचना के अनुसार, आरबीआई ने कहा कि देश में अबतक केवल एक कार्ड नेटवर्क ने ही इस व्यस्था को क्रियान्वित किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि, चूंकि मामले की विस्तृत जांच चल रही है, इसलिए कार्ड नेटवर्क को अगले आदेश तक ऐसी सभी व्यवस्थाएं स्थगित रखने की सलाह दी गई है। आरबीआई ने कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि एक कार्ड नेटवर्क में एक ऐसी व्यवस्थान है जो व्यवसायों को कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं करने वाली संस्थाओं को कुछ मध्यस्थों के माध्यम से कार्ड से भुगतान करने में सक्षम बनाती है। 

वहीं केंद्रीय बैंक ने कहा कि, इस व्यवस्था के तहत मध्यस्थ कंपनियों से उनके कॉर्परेट पेमेंट के लिए कार्ड से भुगतान स्वीकार करता है और फिर गैर-कार्ड स्वीकार करने वाले प्राप्तकर्ताओं को IMPS/RTGS/NEFT के माध्यम से धनराशि भेजता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़