Samsung ने कस्टमर्स के लिए किए बड़े ऐलान, स्मार्ट AC, फ्रीज, वॉशिंगमशीन होंगे AI से लैस

Samsung
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 4 2024 8:01PM

सैमसंग की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी Bespoke AI जोड़ी गई है। Bespoke AI यानी यूजर्स को इन होम अपलायंसेस में वाई-फाई इंटरनल कैमरा, AI Chip है। ये होम मैनेजमेंट में सीमलैस कनेक्टिविटी देता है, जिन्हें आप स्मार्ट थिंक्स ऐप्लीकेशन से एक्सेस कर सकते हैं।

सैमसंग ने हाल ही में मुंबई BKC में स्थित Jio World Plaza में अपना स्टोर ओपन किया था। इसका नाम Online to Offline स्टोर है, जिसे 8 जोन्स में डिवाइड कर रखा है। हर जोन में अलग-अलग एक्सपीरियंस है, जैसे कि Gaming Zone, मल्टीपल स्मार्ट टीवी, स्मार्ट किचन... O2O स्टोर में अपको वॉक्सिंग मशीन, एसी, माइक्रोवेव, फ्रीज से लेकर कई इलेंक्ट्रॉनिक आइटम्स नजर आएंगे, जिन्हें आप एक्सपीरियंस भी कर सकते हैं।

पिछली बार कंपनी ने अपने स्टोर की ग्रेंड ओपनिंग की थी। लेकिन इस बार कंपनी ने बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए इन सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में Artifical Intelligence जोड़ा है। इसका नाम रखा है BeSpoke Ai , जिसकी हेल्प से आप इन होम अपलायंसेस को अपनी सहलियत के हिसाब से कंट्रोल, कस्टाइमज कर सकते हैं। 

क्या है खास? 

 इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में सैमसंग की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी Bespoke AI जोड़ी गई है।  Bespoke AI यानी यूजर्स को इन होम अपलायंसेस में वाई-फाई इंटरनल कैमरा, AI Chip है। ये होम मैनेजमेंट में सीमलैस कनेक्टिविटी देता है, जिन्हें आप स्मार्ट थिंक्स ऐप्लीकेशन से एक्सेस कर सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़