Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए कीमत

samsung-galaxy-s20-galaxy-s20--galaxy-s20-ultra-prebooking-start-know-feature-and-price
[email protected] । Feb 17 2020 3:55PM

गैलेक्सी एस20 में 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। चुनिंदा क्षेत्र में यह फोन सैमसंग एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर के साथ आएगा और चुनिंदा मार्केट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मॉडल उपलब्ध कराया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 6.9 इंच का क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है।

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra की कीमतों का खुलासा कर दिया है। सैमसंग इंडिया ने इन तीनों फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकरी प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है। तीनों फ्लैगशिप फोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20+ और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की भारत में कीमत 66,999 रुपये से शुरू होगी और 92,999 तक जाएगी. गैलेक्सी एस20 की कीमत 66,999 रुपये से शुरू होगी. गैलेक्सी एस20+ की कीमत 73,999 रुपये से शुरू होगी और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की कीमत 92,999 रुपये से शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A20s के 4GB वैरिएंट के दाम घटे, जानिए फीचर्स और नई कीमत

Samsung Galaxy S20 के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी एस20 में 6.2 इंच का इनफिनिटी ओ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। स्क्रीन HDR10 सर्टिफाइड है और इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। 

- फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.1 पर चलेगा।

- गैलेक्सी एस20 में 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। चुनिंदा क्षेत्र में यह फोन सैमसंग एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर के साथ आएगा और चुनिंदा मार्केट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मॉडल उपलब्ध कराया जाएगा।

- गैलेक्सी एस20 में 8 जीबी या 12 जीबी रैम के विकल्प हैं। स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है। 

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन भी मिलेगा। 

- गैलेक्सी एस20 को IP68 का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग (रिटेल बॉक्स में), फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

- गैलेक्सी एस20 में तीन रियर कैमरे होंगे। यहां 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। इसके अलावा एफ/ 2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। तीसरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इस टेलीफोटो कैमरा का अपर्चर एफ/ 2.0 है और यह पीडीएएफ व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है।

- सेल्फी कैमरा में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का सेंसर है।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy S20+ के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग के इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी एस20 के समान हैं। अंतर केवल लंबाई-चौड़ाई, कैमरा और बैटरी क्षमता में मिलेगा। 

- इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी है।

- फोन की लंबाई-चौड़ाई 161.9×73.7×7.8 मिलीमीटर और वजन 186 ग्राम वहीं, 5 जी वेरिएंट का वजन 188 ग्राम है। 

- कैमरा सेटअप की बात करें तो सेल्फी और रियर कैमरा में कोई बदलाव नहीं है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि फोन के बैक पैनल पर एक अतिरिक्त डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। -फोन में 6.7 इंच क्वाड-एचडी (1,440×3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2एक्स स्क्रीन है।

इसे भी पढ़ें: बजट स्मार्टफोन Realme C3 लॉन्च, इसमें है 5000 एमएएच की बैटरी

Samsung Galaxy S20 Ultra के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 6.9 इंच का क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है।

- गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में रैम के दो विकल्प हैं- 12 जीबी या 16 जीबी। 

- एलटीई और 5जी वेरिएंट में  इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प रहेंगे- 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी। 

- इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन बैटरी 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

- सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा का डाइमेंशन 166.9x76x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 220 ग्राम। 

- कुछ कैमरा  सेंसर्स अपग्रेड किए गए हैं। वाइड एंगल और डेप्थ कैमरे के अलावा आपको 108  मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। -गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में नया पेरीस्कोप जैसा टेलीफोटो लेंस दिया गया है। 

- सेल्फी की जिम्मेदारी एफ/2.2 अपर्चर वाले 40 मेगापिक्सल सेंसर पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़