सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy J4+ और Galaxy J6+ स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

samsung-launched-galaxy-j4-plus-and-galaxy-j6-plus-know-features
[email protected] । Sep 20 2018 4:18PM

सैमसंग ने भारत में 2 शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. एक स्मार्टफोन Galaxy J4+ और दूसरा Galaxy J6+ है।

 सैमसंग ने भारत में 2 शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। एक स्मार्टफोन Galaxy J4+ और दूसरा  Galaxy J6+  है। सैमसंग गैलेक्सी जे4+ और गैलेक्सी जे6+ में 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। J6+ में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल रेयर कैमरा दिया गया है। फोन Android 8.1 Oreo पर रन करता है। आइये जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन के बारें में।

Galaxy J4+ और Galaxy J6+  के स्पेसिफिकेशन

- Galaxy J4+ और Galaxy J6+  में 6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है।

- दोनों ही स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं।

- Galaxy J4+ और Galaxy J6+  एंड्रायड 8.1 ओरियो पर काम करते हैं।

- Galaxy J4+ में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर चिपसेट और 2/3जीबी का रैम विकल्प दिया गया है।

- Galaxy J6+  में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर चिपसेट और 3/4 जीबी का रैम विकल्प मिलता है।

- गैलेक्सी जे4 प्लस में 13 मेगापिक्सल सिंगल रेयर कैमरा है. वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- J6+ में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/1.9 है. सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.2 है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अर्पचर एफ/1.9 है।

- J6+ में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

- दोनों ही स्मार्टफोन्स में 3300 MAH की बैटरी दी गई है।

- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्ट, सिंगल-बैंड वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, ग्लोनास,एनएफसी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने अभी तक अपनो दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत की घोषणा नहीं की है। कीमत की घोषणा जल्द ही की जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत 10 से 20 हजार के बीच हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़